
बीकानेर, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पूर्व उप मुख्यमंत्री सचिन पायलट ने साेमवार काे बीकानेर में कहा कि जयपुर के सवाई मानसिंह अस्पताल में हुए हादसे के बारे में भर्ती मरीजों के परिजनों ने प्रशासन को समय रहते सूचना दी थी, लेकिन किसी ने सुनवाई नहीं की।
पूर्व सांसद रामेश्वर डूडी के निधन पर शोक जताने के लिए यहां आए पायलट ने मीडिया से जयपुर के एसएमएस अस्पताल अग्निकांड को लेकर कहा कि अब अस्पताल प्रशासन ये नहीं कह सकता कि टेक्निकल फैलियर था, अब ये तय करना पड़ेगा कि जिम्मेदार कौन है।
पायलट ने कहा कि जिस प्रदेश का सबसे महत्वपूर्ण, सबसे प्रसिद्ध एसएमएस अस्पताल जो राजधानी में है, वहां पर लोग चिकित्सा के लिए जाते है। स्वस्थ लोग एक आशा के साथ वहां जाते हैं, भरोसे के साथ जाते हैं कि व्यवस्था और सिस्टम बेहतर होगा। जो आईसीयू में भर्ती है, वो वैसे ही जिंदगी और मौत के बीच झूल रहे हैं। वहां ऐसा पर ऐसा हादसा होना, बहुत ज्यादा तनाव देने वाला है। इस पर सरकार को बहुत जल्द कार्रवाई करनी पड़ेगी। ये लापरवाही है या फिर बनाने वालों की कमी रही है या फिर मेंटिनेंस सही नहीं है।
उन्होंने कहा, कौन वो लोग है, जो इस भीषण हादसे के जिम्मेदार है। कभी दवाई देने से बच्चे मर रहे हैं, कभी आईसीयू में आग लग रही है। हालांकि अब तक जांच नहीं हुई है, लेकिन सुबह-सुबह मुझे जो बताया है कि रात को भर्ती मरीजों के परिजनों ने प्रशासन को सूचना देने की कोशिश की, लेकिन किसी ने कार्रवाई नहीं की। ये जो लापरवाही है, इसे ये नहीं कह सकते कि टेक्निकल फैलियर था या हादसा हो गया। हादसे के पीछे कौन जिम्मेदार था, कौन सुपरवाइजर था। ये तो तय करना पड़ेगा कि जवाबदेही किसकी है? सरकारी अस्पताल में अगर कोई ऐसे शिकार हो रहा है तो न जाने और क्या होगा?
बिहार में कांग्रेस बेहतर स्थिति में
पायलट ने कहा कि बिहार में कांग्रेस बेहतर करने की स्थिति में है। बीस साल से नीतिश कुमार की सरकार से लोग परेशान है। राहुल गांधी की यात्रा के समय जो जनसमूह आ रहा है, उससे साफ है कि कांग्रेस ही वहां बेहतर विकल्प है। हम अच्छे बहुमत के साथ वहां सरकार बनाएंगे।
इससे पहले पायलट ने रामेश्वर डूडी के साथ किए काम को याद किया। उन्होंने कहा कि डूडी ने किसानों के लिए अपनी आवाज को बुलंद किया। उनके साथ काम करने का सौभाग्य मिला। उनका जाना कांग्रेस के लिए बड़ा आघात है।
—————
(Udaipur Kiran) / राजीव
