
–वैगन डिंपलर में काम करते समय हुआ हादसा, तीन अन्य श्रमिक भी घायल
हमीरपुर, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के हमीरपुर जिले के यमुना पुल पार हजारों करोड़ रुपये की लागत से तैयार नवेली थर्मल पावर प्लांट में सोमवार को वैंगन डिंपलर में काम करते समय लोहे का जैक व सिलेंडर गिर जाने से एक मजदूर की मौके पर मौत हो गई, वहीं तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद वहां अफरा-तफरी मच गई। प्लांट के कर्मियों ने आनन-फानन घायलों को हमीरपुर शहर के जिला अस्पताल में भर्ती कराया जहां डाँक्टर ने एक मजदूर को देखते ही मृत घोषित कर दिया। हादसे के बाद प्लांट में काम करने वाले श्रमिक दहशत में है। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।
हमीरपुर शहर से करीब पांच किमी दूर यमुना पुल पार हजारों करोड़ रुपये की लागत से तैयार नवेली थर्मल पावर प्लॉंट में वैंगन डिंपलर का काम इन दिनों चल रहा है, जिसमें तमाम मजदूरों को लगाया गया है। आज वैंगन डिपंलर में मरम्मत काम के दौरान अचानक बल्लियां भरभराकर ढह गई, जिससे लोहे का जैक और सिलेंडर नीचे आ गिरा। जिसकी चपेट में आकर सुल्तानगढ़ फतेहपुर निवासी नंद किशोर की मौत हो गई। वहीं शिवचन्द्र समेत तीन अन्य श्रमिक गंभीर रूप से घायल हो गए। हादसे के बाद प्लांट में हड़कम्प मच गया। नंदकिशोर समेत सभी घायलों को यहां सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां मजदूर नंदकिशोर को देखते ही डाँक्टर ने मृत घोषित कर दिया। वहीं अन्य घायलों का इलाज डाँक्टर कर रहे हैं।
अस्पताल के आकस्मिक चिकित्सा कक्ष में तैनात ईएमओ डाँ.एके सिंह ने बताया कि एक मजदूर को मृत हालत में लाया गया था, जबकि तीन अन्य लोगों को भर्ती कर उन्हें ट्रीटमेंट दिया जा रहा है। उधर हादसे की सूचना पाते ही प्लांट के अफसर व पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
—————
(Udaipur Kiran) / पंकज मिश्रा
