
हरिद्वार, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । देहरादून से आई विद्युत विभाग की विजिलेंस टीम ने ज्वालापुर स्थित विष्णु लोक कॉलोनी, अहबाब नगर और मोहल्ला घोसियान में कई स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर बिजली चोरी के मामले पकड़े। विजिलेंस ने 17 मामलों में कोतवाली ज्वालापुर में एफआईआर दर्ज कराई गई है।
उपखंड अधिकारी अर्चना एवं अवर अभियंता मुकेश रवि ने बताया कि पिछले कई दिनों से इन क्षेत्रों में बिजली चोरी की शिकायतें मिल रही थीं। सूचनाओं के आधार पर दोपहर के समय छापेमारी की गई, जिसमें बिजली चोरी के कई मामले सामने आए। छापेमारी अभियान में देहरादून से आए विजिलेंस अधिकारियों भी शामिल हुए।
विद्युत विभाग ने इन मामलों में सख्त कार्रवाई करते हुए सभी दोषियों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई है। अधिकारियों का कहना है कि बिजली चोरी रोकने के लिए इस तरह की छापेमारी नियमित रूप से जारी रहेगी। अधिकारियों ने चेतावनी दी है कि बिजली चोरी में पकड़े गए लोगों पर भारी जुर्माना लगाया जाएगा और कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
—————
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
