

अजमेर, 6 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) । महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय द्वारा आयोजित खेलोत्सव जयघोष 2025 की श्रृंखला में योग विज्ञान एवं मानवीय चेतना विभाग के पतंजलि भवन में 38वीं अंतर-महाविद्यालय योगासन (पुरुष) प्रतियोगिता सम्पन्न हो गई। प्रतियोगिता में महर्षि दयानंद सरस्वती विश्वविद्यालय की टीम विजेता रही। विजेता टीम के सदस्य शांतिलाल, प्रियांशु, शुभम, कर्णवीर, अंशुमान, एवं चित्रांश थे। उपविजेता टीम के रूप में क्षेत्रीय शिक्षण संस्थान, अजमेर ने स्थान प्राप्त किया, जिसमें विनय, लवकुश, किरण, सोनल सिंह, केतन एवं अजय सिंह थे।
निर्णायक मंडल में डॉ. हितेंद्र मारू, डॉ. रोहित शर्मा, और चंचल सूर्यवंशी प्रमुख थे। विश्वविद्यालय पर्यवेक्षक डॉ. विष्णु परमार तथा क्रीड़ा मंडल से मेघनाथ उपस्थित रहे।
समापन समारोह में प्रो सुब्रतो दत्ता ने सभी विजेता एवं उपविजेता टीमों को मेडल पहनाकर सम्मानित किया। विभागाध्यक्ष डॉ. आशीष पारीक ने सभी टीम मैनेजर, कोच और सहयोगियों का धन्यवाद ज्ञापित किया। प्रतियोगिता के दौरान विभाग के शिक्षकगण डॉ असेम,जयंती, डॉ. लारा शर्मा, सुगन मेघवंशी, बृजेश पांडे, अनुपम शर्मा, डॉ राजू शर्मा, शीतल विजय, परसराम सहित अन्य का कार्यक्रम सफल बनाने में सहयोग रहा। इस कार्यक्रम का उद्घाटन प्रोफेसर ऋतु माथुर, विभागाध्यक्ष खाद्य एवं पोषण विभाग ने किया। योग विभाग के प्रभारी डॉ. आशीष पारीक ने प्रतियोगिता की शपथ दिलाई।
—————
(Udaipur Kiran) / संतोष
