
– विधानसभा अध्यक्ष ने किया साढे 6 करोड़ रुपये की लागत से बने विज्ञान महाविद्यालय के सी-ब्लॉक भवन का लोकार्पण
ग्वालियर, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश विधानसभा के अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी भारत के सर्वांगीर्ण विकास के साथ-साथ देश की मजबूती के लिये संकल्पबद्ध होकर काम कर रहे हैं। युवा पीढ़ी अपनी नेतृत्व क्षमता का परिचय देकर विकसित भारत के इस संकल्प को पूरा करने में सहभागी बने।
विधानसभा अध्यक्ष तोमर सोमवार को श्रीमंत माधवराव सिंधिया आदर्श विज्ञान महाविद्यालय में आयोजित हुए महाविद्यालय के सी-ब्लॉक भवन के लोकार्पण कार्यक्रम में मौजूद विद्यार्थियों को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने विज्ञान महाविद्यालय में आवश्यक अन्य विकास कार्यों के प्रस्ताव तैयार करने के लिये महाविद्यालय के प्राचार्य से कहा। साथ ही भरोसा दिलाया कि राज्य शासन से महाविद्यालय के लिये इन विकास कार्यों को मंजूर कराने में उनकी ओर से हर संभव सहयोग मिलेगा।
विधानसभा अध्यक्ष नरेन्द्र सिंह तोमर के मुख्य आतिथ्य एवं सांसद भारत सिंह कुशवाह की अध्यक्षता में विज्ञान महाविद्यालय के सी-ब्लॉक भवन का लोकार्पण किया गया। इस भवन का निर्माण लगभग साढे 6 करोड़ रुपये की लागत से हुआ है। भवन में 12 क्लासरूम सहित अन्य कक्षों का निर्माण किया गया है। लोकार्पण कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक डॉ. सतीश सिकरवार, भाजपा जिला अध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया, महाविद्यालय की जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष अजय बंसल, क्षेत्रीय पार्षद अर्पणा पाटिल एवं महाविद्यालय के प्राचार्य बीपीएस जादौन मंचासीन थे।
लोकार्पण कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विधानसभा अध्यक्ष तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा लागू की गई नई शिक्षा नीति के सार्थक परिणाम सामने आ रहे हैं। इसी तरह मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव पहले उच्च शिक्षा मंत्री रहे हैं। उच्च शिक्षा के क्षेत्र में सुविधाओं के विस्तार में इसका स्वाभाविक फायदा प्रदेश को मिल रहा है। तोमर ने इस अवसर पर विद्यार्थियों का आह्वान किया कि वे केवल शिक्षा हासिल करने तक की सीमित न रहकर शिक्षा की गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखें। उन्होंने कहा कि ग्वालियर का विज्ञान महाविद्यालय अंचल के प्रतिष्ठित महाविद्यालयों में से एक है। यहाँ पर अध्ययन कर रहे विद्यार्थी गौरव अनुभव करें और आगे चलकर महाविद्यालय के उत्तरोत्तर विकास में अपना योगदान अवश्य दें।
विधानसभा अध्यक्ष तोमर ने महाविद्यालय से जुड़े संस्मरण सुनाते हुए कहा कि मेरी उच्च शिक्षा की शुरूआत भी इसी महाविद्यालय से शुरू हुई थी। बाद में मुरार स्थित एसएलपी कॉलेज से उच्च शिक्षा पूरी की। उन्होंने विज्ञान महाविद्यालय के तत्कालीन प्राचार्य नारायण सिंह की अनुशासन प्रियता को आदर के साथ याद किया।
सांसद भारत सिंह कुशवाह ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी की मंशा है कि देश का हर युवा आत्मनिर्भर बनें। युवा खेलों व विज्ञान के साथ-साथ हर क्षेत्र में देश का नाम रोशन करे। उन्होंने कहा कि वर्ष 2047 तक विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में विज्ञान महाविद्यालय के विद्यार्थी भी महती भूमिका निभाएँ। कुशवाह ने भरोसा दिलाया कि विज्ञान महाविद्यालय के विकास में उनकी ओर से हर संभव सहयोग मिलेगा।
विधायक डॉ. सतीश सिकरवार ने कहा यह सर्वसत्य है कि प्रत्येक विद्यार्थी अपनी उच्च शिक्षा सरकारी महाविद्यालयों से हासिल करना चाहता है। इसी वजह से सरकारी उच्च शिक्षण संस्थानों में प्रवेश के लिये कड़ी प्रतियोगिता का सामना करना पड़ता है। जनभागीदारी समिति के अध्यक्ष अजय बंसल ने पिछले सालों में विज्ञान महाविद्यालय द्वारा हासिल की गईं उपलब्धियों व विकास कार्यों पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम में भाजपा जिला अध्यक्ष जयप्रकाश राजौरिया ने भी विचार व्यक्त किए। स्वागत उदबोधन महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. बीपीएस जादौन ने दिया। आरंभ में विधानसभा अध्यक्ष तोमर व सांसद कुशवाह सहित अन्य अतिथियों ने पट्टिका का अनावरण कर एवं फीता काटकर सी-ब्लॉक भवन का लोकार्पण किया। इस अवसर पर स्थानीय जनप्रतिनिधिगण एवं बड़ी संख्या में महाविद्यालय के विद्यार्थी मौजूद थे।
(Udaipur Kiran) तोमर
