Madhya Pradesh

विदिशाः जिले के शैक्षणिक भ्रमण पर पहुंचे आईआईएम इंदौर के सदस्य

विदिशाः जिले के शैक्षणिक भ्रमण पर पहुंचे आईआईएम इंदौर के सदस्य

विदिशा, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । आईआईएम इन्दौर का 25 सदस्यों का दल मध्य प्रदेश के विदिशा जिले के प्रवास पर आया है। उक्त दल दस अक्टूबर तक भ्रमण कर ग्राम पंचायतों में शैक्षणिक सहूलियतों को बढाने हेतु अपने उपायों काे सांझा करेगा। आईआईएम के सदस्यीय दल ने सोमवार को जिला पंचायत सीईओ ओपी सनोड़िया से सौजन्य मुलाकात की। जिले में प्रवास के दौरान संपादित किए जाने वाले कार्यों, भ्रमण अवलोकन की बिन्दुओं से अवगत कराया गया।

आजीविका मिशन के जिला प्रबंधक संजय चौरसिया ने बताया कि दल के सदस्यों को जिले की ग्राम पंचायतों में शैक्षणिक भ्रमण कराया जाएगा। इसके पश्चात प्लान की जानकारी दी जाएगी और ग्यारसपुर जनपद पंचायत में आवासीय भ्रमण कर जानकारियां सांझा की जाएगी। सभी दल के सदस्यों को ग्राम पंचायत रंगई, हांसुआ एवं ग्यारसपुर में प्रतिभागियों से संवाद कराया जाएगा।

(Udaipur Kiran) तोमर

Most Popular

To Top