
मंडी, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मौसम ने करवट बदल ली है। विभाग की भविष्यवाणी को सटीक साबित करते हुए सोमवार को इंद्रदेव जमकर बरसे। आधी रात को शुरू हुई बारिश पूरा दिन जारी रही। बारिश के बाद जहां किसान फसलें बटोरने में लगे हैं, महीनों से बंद काम फिर से शुरू होकर गति पकड़ने लगे हैं, सड़कों भवनों के निर्माण कार्य जो बरसात के कारण बंद थे, फिर से शुरू हुए हैं, पर सोमवार की झमाझम बारिश ने ब्रेक लगा दी। मजदूर ठेकेदार बारिश के कारण घर में ही बैठे रहे या काम पर बारिश के थमने का इंतजार करते रहे मगर बारिश नहीं रूकी। पूरा दिन होती रही बारिश से मौसम ने अचानक करवट लेते हुए दो दिन पहले तक जो गर्मी थी, पंखे एसी चल रहे थे, लोगों ने उनसे तौबा करके आलमारियों में बंद रखे गर्म कपड़े निकाल लिए। एक दम से ठंड तेज हो गई।
सोमवार को पारा भी 12 डिग्री से नीचे तक पहुंच गया। जो लोग पहले की तरह ही काम पर निकले वह इस ठंड से ठिठुरते देखे गए जबकि अधिकांश लोगों ने स्वैटर व गर्म कपड़े पहनने में ही भलाई समझी। जिले के उपरी क्षेत्रों में बर्फबारी का दौर चल पड़ा है तथा ठंडी हवाएं भी पूरा दिन चलती रही। यहां तक कि कई जगह पर लोगों ने हीटर निकाल लिए और ठंड से बचने के उपाय करते रहे।
इधर, इस बारिश से मक्का व धान की कटाई बुरी तरह से प्रभावित हुई मगर गंदम की बिजाई के लिए पर्याप्त नमी हो गई जिससे किसानों में इसे लेकर कहीं खुशी कहीं गम नजर आ रहा है।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
