
-मामले में लिप्त दो महिलाएं हिरासत में
गुवाहाटी, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे (पूसीरे) की रेलवे सुरक्षा बल (रेसुब) ने ट्रेनों में प्रतिबंधित/तस्करी का सामान ले जाने के खिलाफ कार्रवाई जारी रखते हुए भारी मात्रा में तस्करी का सामान बरामद किया है। इस अवधि के दौरान कई लोगों को हिरासत में लिया गया और बाद में उन्हें संबंधित अधिनियमों के अनुसार आगे की कार्रवाई के लिए जब्त सामग्रियों सहित रेलवे या स्थानीय पुलिस को सौंप दिया गया।
पूर्वोत्तर सीमांत रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी (सीपीआरओ) कपिंजल किशोर शर्मा ने आज जारी एक बयान में बताया है कि हाल के दिनों में पूसीरे के अधीन विभिन्न स्थानों पर रेसुब की टीम ने कई सफल अभियान चलाए, जिनमें 25 सितंबर से 2 अक्टूबर के बीच 19.69 लाख रुपये से अधिक के लगभग 196 किलोग्राम गांजा विभिन्न ट्रेनों और स्टेशनों से बरामद किया गया। रेसुब की टीम ने इन प्रतिबंधित वस्तुओं की तस्करी से जुड़े कई व्यक्तियों को भी पकड़ा है।
सीपीआरओ ने बताया है कि गत 1 अक्टूबर को पूसीरे के रेसुब ने दो अलग-अलग अभियानों में लगभग 14.1 किलोग्राम प्रतिबंधित गांजा जब्त किया, जिसका अनुमानित मूल्य 1.41 लाख रुपये है। डिमापुर रेलवे स्टेशन पर रेसुब के कर्मियों ने एक लाख रुपये मूल्य के 10 किलोग्राम गांजा बरामद किया, जबकि न्यू कोचबिहार रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या 13174 डाउन से आरपीएफ/अलीपुरद्वार जंक्शन की सीपीडीएस टीम ने 41 हजार रुपये मूल्य के 4.1 किलोग्राम गांजा बरामद किया। जब्त की गई वस्तुओं को लावारिश करार देते हुए आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए संबंधित जीआरपी पोस्ट को सौंप दिया गया।
उन्होंने बताया कि गत 30 सितंबर को अगरतला रेसुब पोस्ट की टीम ने अगरतला स्टेशन यार्ड से लगभग 3.10 लाख रुपये मूल्य के 31 किलोग्राम गांजा बरामद किया। जब्त किए गए प्रतिबंधित सामग्री को बाद में अगरतला जीआरपी के प्रभारी को सौंप दिया गया।
वहीं, 25 सितंबर को रेसुब और जीआरपी, बदरपुर की एक संयुक्त टीम ने बदरपुर रेलवे स्टेशन पर ट्रेन संख्या 12508 (सिलचर-तिरुवनंतपुरम सेंट्रल) एक्सप्रेस ट्रेन में नियमित जांच अभियान चलाया। अभियान के दौरान, संदिग्ध बैग ले जा रही दो महिला यात्रियों को रोका गया। जांच करने पर उक्त बैगों में लगभग 26.445 किलोग्राम गांजा पाया गया, जिसका मूल्य लगभग 2.64 लाख रुपये था। महिलाओं को जब्त किए गए प्रतिबंधित सामान के साथ हिरासत में लिया गया और आगे की कानूनी कार्रवाई के लिए जीआरपी/बदरपुर को सौंप दिया गया।———–
(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय
