
नैनीताल, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । वाल्मीकि प्रकट दिवस के अवसर पर नगर में विविध लोक सांस्कृतिक कार्यक्रम शुरू हो गये हैं।
नगर पालिका परिषद नैनीताल की अध्यक्ष डॉ. सरस्वती खेतवाल ने मुख्य अतिथि के रूप में मंच पूजन कर कार्यक्रमों का उद्घाटन करने के साथ उपस्थित जनसमूह के साथ रंगारंग प्रस्तुतियों का आनंद लिया, और कलाकारों की भूरि-भूरि प्रशंसा की और बच्चों के उत्साह की सराहना की।
इस अवसर पर राजस्थानी, कुमाउनी और हिमांचली लोक नृत्य जैसी आकर्षक प्रस्तुतियां दी गईं। साथ ही कन्नू बेनीवाल एवं उनके समूह द्वारा दी गई मनमोहक प्रस्तुतियों ने भी दर्शकों का मन मोह लिया।
इस अवसर पर सभासद शीतल कटियार, मंदिर समिति के अध्यक्ष धीरज कटियार, सचिव संजय सिरोही, सतीश पवार, सुनील पवार, विनोद पवार, मोहित बेनीवाल, वाल्मीकि सभा के अध्यक्ष गिरीश भैया और महासचिव दिनेश कटियार सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ. नवीन चन्द्र जोशी
