HimachalPradesh

एनकार्ड बैठक में नागरिक सहभागिता पर जोर, नशा-मुक्त मंडी बनाने को चलेगा अभियान

बैठक में मौजूद डीसी एवं एसपी मंडी।

मंडी, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिला स्तरीय नार्को को-ऑर्डिनेशन सेंटर एनकार्ड समिति की बैठक आज पुलिस लाइन मंडी में उपायुक्त अपूर्व देवगन की अध्यक्षता में आयोजित हुई। बैठक में नशा-रोधी अभियानों की प्रगति की समीक्षा की गई और निर्णय लिया गया कि नागरिकों से सीधे नशे के हॉटस्पॉट्स की जानकारी प्राप्त कर कार्रवाई को और प्रभावी बनाया जाएगा। बैठक में पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा सहित संबंधित विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

उपायुक्त मंडी ने बताया कि कोई भी नागरिक नशे के उपयोग या तस्करी से संबंधित संवेदनशील क्षेत्रों की जानकारी सीधे ईमेल पते [email protected] या व्हाट्सएप नंबर 9317221001 पर भेज सकता है। यह सूचना केवल स्थान से संबंधित होनी चाहिए, किसी व्यक्ति विशेष के नाम की नहीं। उन्होंने कहा कि प्राप्त सूचनायें सीधे वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा देखी जायेंगी और सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।

बैठक में पुलिस अधीक्षक साक्षी वर्मा ने बताया कि चिट्टा तस्करी पर अंकुश लगाने के लिए विद्यालयों और महाविद्यालयों के आसपास पुलिस ने विशेष निगरानी अभियान चलाया हुआ है। इन संस्थानों के निकटवर्ती दुकानों की आकस्मिक जांच की जा रही है ताकि युवाओं को नशे के प्रभाव से दूर रखा जा सके। उन्होंने कहा कि पुलिस हर समय हर स्थान पर नहीं रह सकती, इसलिए नागरिकों से प्राप्त सूचनाएँ नशा-रोधी प्रयासों को और सशक्त बनाएंगी।

साक्षी वर्मा ने कहा कि प्रत्येक थाना क्षेत्र में नशा निवारण समितियों को पुनः सक्रिय कर दिया गया है। नागरिक इन समितियों को भी संवेदनशील स्थानों की जानकारी दे सकते हैं ताकि उन क्षेत्रों में समर्पित गश्त लगाई जा सके। उन्होंने यह भी बताया कि ड्रग फ्री हिमाचल मोबाइल ऐप के माध्यम से दी जाने वाली सूचनाएं भी पूरी तरह गोपनीय रखी जाती हैं। उपायुक्त अपूर्व देवगन ने कहा कि नशे की रोकथाम केवल कानून-व्यवस्था का नहीं, बल्कि सामाजिक जिम्मेदारी का विषय है। उन्होंने कहा कि प्रशासन, पुलिस और अन्य विभाग मिलकर नशा-मुक्त मंडी बनाने के लिए अभियान को और व्यापक रूप देंगे।

(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा

Most Popular

To Top