RAJASTHAN

मारवाड़ महोत्सव में दिखी परंपरा, संस्कृति और लोक जीवन की झलक

jodhpur

हैरिटेज वॉक की, बीएसएफ का कैमल टेटू शो और सैन्य शस्त्र प्रदर्शनी का आयोजन

जोधपुर, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन के संयुक्त तत्वावधान में मारवाड़ महोत्सव 2025 का आगाज सोमवार सुबह सूर्य आराधना के साथ हुआ। हेरिटेज वॉक, शोभायात्रा, बीएसएफ का कैमल टेटू शौ और सैन्य शस्त्र प्रदर्शनी का आयोजन भी किया गया। दोपहर में विभिन्न प्रतियोगिता सहित कई प्रोग्राम हुए। फेस्टिवल को राजस्थान की अलग-अलग संस्कृति की थीम पर आधारित किया गया है। यह दो दिवसीय उत्सव परंपरा, संस्कृति और लोक जीवन की झलक प्रस्तुत करेगा।

क्षेत्रीय पर्यटन कार्यालय जोधपुर के उपनिदेशक भानु प्रताप ने बताया कि मारवाड़ महोत्सव का आयोजन देशी-विदेशी पर्यटकों को राजस्थान की संस्कृति से रुबरू करवाने के उद्देश्य से किया जाता है। मारवाड़ महोत्सव की शुरुआत आज सुबह सूर्य आराधना एवं योगा प्रदर्शन से हुई।

मेहरानगढ़ हेरिटेज वॉक का आयोजन किया गया जो जयपोल, फतेहपोल, रानीसर, पदमसर, सिंहपोल, जूनीधानमंडी, गंगश्याम मंदिर, कुंज बिहारी मंदिर, कटला बाजार होते हुए क्लॉक टॉवर पहुंची। बाद में क्लॉक टॉवर से राजकीय श्री उम्मेद राजकीय स्टेडियम तक औपचारिक शोभायात्रा निकाली गई। उम्मेद स्टेडियम में बीएसएफ कैमल-टैटू शो, बीएसएफ वेपन डिस्प्ले, पतंग प्रदर्शन व प्रतियोगिता आयोजित हुई। इसी दौरान स्टेडियम में मूंछ, पगड़ी बांधना, मिस मारवाड़, मारवाड़ श्री, रस्साकस्सी और मटका दौड़ जैसी पारंपरिक प्रतियोगिताएं भी हुई। यहां पर राजस्थानी व्यंजन एवं हस्तशिल्प प्रदर्शनी भी लगाई गई। प्रथम दिन का समापन सांस्कृतिक संध्या से हुआ, जिसमें लोक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी।

महोत्सव के दूसरे दिन सात अक्टूबर को दोपहर 3 से 5 बजे तक ओसियां गांव में ग्रामीण खेल प्रतियोगिताओं के साथ पतंग प्रदर्शन होगा। इसके बाद दोपहर 4 से 6 बजकर 30 मिनट तक ऊंट सफारी का आयोजन होगा। इसी दिन सांय 4 बजे से रात्रि 9 बजे तक फूड एंड क्राफ्ट प्रदर्शनी लगाई जाएगी तथा शाम 7 से रात्रि 9 बजे तक लोक व अन्य कलाकारों द्वारा सांस्कृतिक संध्या का आयोजन होगा। कार्यक्रम का समापन रात्रि 9 बजे ओसियां गांव के धोरों में आतिशबाजी के साथ किया जाएगा।

(Udaipur Kiran) / सतीश

Most Popular

To Top