RAJASTHAN

घुमंतू समाज के विकास के लिए योजनाबद्ध रूप से कार्य करने की जरुरत: महेन्द्र सिंह

घुमंतु समाज के विकास के लिए योजनाबद्ध रूप से कार्य करने की जरुरत:महेन्द्र सिंह
घुमंतु समाज के विकास के लिए योजनाबद्ध रूप से कार्य करने की जरुरत:महेन्द्र सिंह

जयपुर, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राजस्थान क्षेत्र के घुमंतू कार्य प्रमुख महेंद्र सिंह ने कहा है कि घुमंतू समाज के विकास के लिए योजनाबद्ध कार्य करने की आवश्यकता है। इसके लिए समाज के प्रबुद्ध वर्गं को आगे आना होगा।

महेन्द्र सिंह घुमंतू जनाधिकार समिति जयपुर प्रांत के कार्यकर्ता प्रशिक्षण वर्ग में मुख्य वक्ता के रूप में संबोधित कर रहे थे। सहकार मार्ग स्थित सेवा सदन में संपन्न हुए प्रशिक्षण वर्ग में जयपुर, दौसा, करौली, भरतपुर, अलवर, धौलपुर, सीकर, झुंझुनू, चूरू, कोटपुतली, खैरथल, टोंक एवं सवाई माधोपुर के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। घुमंतू जनाधिकार समिति के प्रांत सह संयोजक राकेश बिडावत ने बताया कि वक्ताओं ने घुमंतू समाज के समग्र विकास, समाज के लोगों के दस्तावेज, आवास, शिक्षा एवं रोजगार के अवसरों पर विस्तृत जानकारी दी।

घुमंतू राजस्थान क्षेत्र संयोजक महावीर ने ने घुमंतू समाज के गौरवशाली इतिहास एवं स्वतंत्रता संग्राम में उनके योगदान पर प्रकाश डाला। अनुसूचित जाति वित्त एवं विकास आयोग के चेयरमैन राजेंद्र नायक ने समाज को सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी। प्रांत संयोजक जसराम गोस्वामी ने बताया कि घुमंतु जनाधिकार समिति समाज के संवैधानिक अधिकारों की रक्षा के लिए निरंतर कार्यरत है। सह संयोजक राकेश बिडावत ने आरक्षण में वर्गीकरण के लाभ के लिए सुप्रीम कोर्ट के निर्णय को लागू करवाने के प्रयासों की जानकारी दी। रामधन, रामअवतार सहित कई वक्ताओं ने समाज के उत्थान पर विचार रखे। राजस्थान क्षेत्र जनाधिकार समिति संयोजक रामकिशोर योगी, चेतन सिंह सांसी, राजेन्द्र कुर्रा, घनश्याम गवारिया ने भी विचार व्यक्त किए। सवाई सिंह सांसी, रेखा राम सांसी, ज्ञान सिंह, भीखाराम देवासी, रमेश, कालूराम बंजारा, भगत सांसी, बनवारी सांसी सहित अनेक कार्यकर्ता उपस्थित रहे। इस मौके पर जनाधिकार समिति की विभिन्न प्रांत एवं जिला स्तरीय घोषणाएं भी की गईं। इसमें विधि प्रमुख रामअवतार योगी, प्रबुद्धजन प्रमुख रामधन सांसी, अभिलेखागार जसराम घोषित किए गए।

प्रान्त टोली में फौजा सिंह पारदी, मदन नट (पूर्व सरपंच), भूपेंद्र बेडिय़ा, राकुमार सांसी, राहुल सीकलीगर को शामिल किया गया। जिला संयोजक के रूप में जयपुर महानगर जिला संयोजक राजेन्द्र योगी, सह संयोजक कुंदन बंजारा, सांगानेर महानगर संयोजक सन्नी सांसी, करौली सह संयोजक हंसराज सांसी, सीकर जिला संयोजक ईश्वर बंजारा, सह संयोजक राजकुमार सांसी को नियुक्त किया गया। मीडिया प्रमुख राम किशन, उत्सव-जयंती संयोजक विजय बंजारा,प्रान्त टोली में लक्ष्मण बंजारा, सुरेश पाल गवारिया, लखन योगी, शिवदयाल नट, दीपेन्द्र, गोपाल गुजराती को भी शामिल किया गया।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top