
जोधपुर, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । शहर में मानसून की विदाई के बाद भी अभी तक बारिश का दौर जारी है। कहीं तेज तो कहीं रिमझिम बारिश हो रही है। रविवार को देर रात शुरू हुई बारिश आज सुबह तक जारी रही। कभी हल्की तो कभी तेज बौछारें गिरीं। बारिश का यह सिलसिला रुक-रुक कर जारी रहा। हालांकि शहर के कई इलाके सूखे ही रह गए।
मानसून की विदाई के बाद एक बार फिर जोधपुर शहर में बारिश का दौर शुरू हो गया है। हालांकि पश्चिम विक्षोभ का असर धीमा पड़ गया है और इसके बावजूद बारिश हो रही है। शहर के बाहरी इलाकों में आज एक बार फिर सवेरे बारिश शुरू हुई जो कुछ देर बाद ही थम गई। अल सवेरे बारिश होने से सडक़ों पर बने खड्डों में पानी भर गया। इससे वाहन चालकों को परेशानी का सामना करना पड़ा। कई जगह अंधेरा छाया होने से वाहन चालक दुर्घटना होने से बचे। बारिश थमने के बाद बादल छाए रहे और धूपछांव का खेल चलता रहा।
बारिश के चलते ग्रामीण क्षेत्रों में खेती किसानी करने वाले किसानों की फसल बर्बाद हो गई। खेत में काट कर रखी किसानों की फसल पानी में बह गई। किसानों ने अब इस पर मुआवजा राशि देने की मांग की है। लूणी क्षेत्र की बात की जाए तो यहां के धुंधाडा, फिंच सहित कई गांवों में फसल खराब होने की वजह से किसानों को नुकसान पहुंचा हैं। इसे देखते हुए किसानों ने एसडीएम और तहसीलदार से उचित मुआवजा राशि देने की मांग की है। लूणी विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत फिंच में भी आज सुबह हुई जोरदार बारिश की वजह से फसल नष्ट हो गई। तूफानी बारिश से किसानों के खेत में रखी हुए फसल खराब हो गई। इसके चलते किसानों की मेहनत पर पानी फिर गया।
(Udaipur Kiran) / सतीश
