Assam

गौरीपुर में रेलवे ट्रैक पर मिला वृद्ध महिला का शव

धुबड़ी (असम), 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । असम में धुबड़ी जिले के गौरीपुर में रेलवे ट्रैक पर एक वृद्ध महिला का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गयी। आशंका जतायी जा रही है कि मालगाड़ी की चपेट में आने से महिला की मौत हुई होगी।रेलवे और स्थानीय थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है।

पुलिस के अनुसार, यह घटना बानियामारी के छठे खंड में हुई। मृतक महिला की पहचान रज़िया खातून (80) के रूप में की गयी है। सूचना मिलते ही घटनास्थल पर जीआरपी के साथ-साथ आटानी थाना पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू किया। महिला ने मालगाड़ी के आगे आकर आत्महत्या की है या किसी अज्ञात व्यक्ति ने महिला की हत्या कर उसे रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया, इस बारे में पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।

पुलिस ने बताया कि क्षत-विक्षत अवस्था में पाई गई मृत महिला के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए धुबड़ी मेडिकल कॉलेज एंड अस्पताल भेजा गया है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट मिलने के बाद ही महिला की मृत्यु के वास्तविक कारणों की पुष्टि की जा सकेगी।

————

(Udaipur Kiran) / अरविन्द राय

Most Popular

To Top