
धर्मशाला, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पूर्व विधानसभा अध्यक्ष व विधायक विपिन सिंह परमार ने कांग्रेस पार्टी और उसके नेता राहुल गांधी पर सीधा हमला बोला है। उन्होंने कहा कि वोट चोर अभियान कांग्रेस की हताशा का परिणाम है और असली वोट चोरी के जिम्मेदार राहुल गांधी स्वयं हैं। सोमवार को धर्मशाला में पत्रकार वार्ता को संबोधित करते हए विपिन परमार ने कहा कि मुख्यमंत्री सुक्खू पहले नादौन में विधानसभा चुनाव में वोट डालते हैं और फिर शिमला नगर निगम चुनाव में अपने पार्षद को भी वोट डालते हैं। इससे बड़ा वोट चोरी का उदाहरण और क्या होगा।
उन्होंने खुलासा किया कि कांग्रेस मीडिया प्रमुख पवन खेड़ा के नाम पर दो एपिक आईडी पाए गए हैं। इससे साबित होता है कि कांग्रेस पार्टी के भीतर वोटर फ्रॉड का संगठित रैकेट चल रहा है। सवाल यह है कि क्या राहुल गांधी पवन खेड़ा को बाहर करेंगे या उन्हें बचाते रहेंगे।
परमार ने कहा कि राहुल गांधी देश के गरीब और वंचित वर्ग को चोर कहकर उनका अपमान करते हैं, जबकि असली चोरी कांग्रेस नेताओं के माध्यम से हो रही है। उन्होंने आरोप लगाया कि कांग्रेस इसलिए एसआईआर का विरोध कर रही है ताकि घुसपैठियों को संरक्षण और वोट फ्रॉड की राजनीति जारी रख सके।
परमार ने बताया कि चुनाव आयोग ने साफ कर दिया है कि किसी भी वोट को ऑनलाइन हटाया ही नहीं जा सकता। आयोग ने मोबाइल नंबर और आईपी एड्रेस तक की जानकारी उपलब्ध कराई है। लेकिन राहुल गांधी देश को झूठ बोलकर गुमराह कर रहे हैं।
राहुल गांधी देश से मांगे माफी
परमार ने कहा कि कांग्रेस के भीतर वोट चोरी का एटम बम रैकेट राहुल गांधी की जानकारी और अनुमति के बिना संभव ही नहीं था। उन्होंने मांग की कि राहुल गांधी देश से माफी मांगें और यह स्वीकार करें कि असली वोट चोर वही हैं।
(Udaipur Kiran) / सतेंद्र धलारिया
