
ऊना, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिला ऊना के अंब उपमंडल के होनहार पैरा एथलीट निषाद कुमार ने एक बार फिर इतिहास रच दिया है। दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित पैरा वर्ल्ड चैंपियनशिप 2025 में उन्होंने टी-47 कैटेगरी की ऊँची कूद स्पर्धा में 2.10 मीटर की शानदार छलांग लगाकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया। यह जीत निषाद के लिए और भी खास रही क्योंकि फाइनल मुकाबले के दिन उनका जन्मदिन भी था। निर्णायक छलांग के बाद पूरा स्टेडियम तालियों से गूंज उठा। उनके माता-पिता और बहन भी इस गौरवशाली पल के साक्षी बने।
सोमवार को अंब रेलवे स्टेशन पर निषाद के घर लौटने पर भव्य स्वागत समारोह आयोजित किया गया। स्कूली बच्चों ने हाथों में तिरंगा लेकर और बैंड-बाजों की धुन पर उनका गर्मजोशी से अभिनंदन किया। क्षेत्रवासियों ने फूल मालाओं और जयघोष के साथ अपने चैंपियन का स्वागत किया। इस मौके पर पूरे क्षेत्र में गर्व और खुशी की लहर दौड़ गई।
स्वर्ण पदक जीतने के बाद निषाद ने कहा कि यह जीत सिर्फ मेरी नहीं, बल्कि पूरे देश और हिमाचल प्रदेश की है। मैं आने वाले ओलंपिक में भी देश के लिए पदक जीतने के लिए तैयार हूँ। इस अवसर पर पूर्व विधायक चैतन्य शर्मा ने निषाद और उनके परिवार को बधाई देते हुए कहा कि निषाद की यह उपलब्धि हिमाचल प्रदेश के लिए गर्व का क्षण है।
उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार को ऐसे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को और अधिक प्रोत्साहन व सुविधाएं उपलब्ध करवानी चाहिए। आपको बता दें कि निषाद इससे पहले टोक्यो पैरा ओलंपिक में सिल्वर मेडल जीतकर देश का नाम रोशन कर चुके हैं। अब वर्ल्ड चैंपियनशिप में गोल्ड जीतकर उन्होंने एक बार फिर हिमाचल और ऊना जिला को गौरवान्वित किया है।
—————
(Udaipur Kiran) / विकास कौंडल
