चंडीगढ़, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा में खरीफ खरीद सीजन 2025-26 के तहत अब तक 81,410 किसानों से 10 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की गई है। सरकार ने न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) के तहत 1,014.19 करोड़ रुपये सीधे किसानों के बैंक खातों में स्थानांतरित किए हैं।
हरियाणा के खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के एक प्रवक्ता ने सोमवार को कहा कि अब तक राज्य भर की मंडियों में कुल 13.68 लाख मीट्रिक टन धान की आवक हुई है। प्रवक्ता ने कहा कि विभिन्न जिलों की मंडियों से अब तक 5.65 लाख मीट्रिक टन धान का उठान हो चुका है। अब तक मंडियों से 10.00 लाख मीट्रिक टन धान की खरीद की जा चुकी है हरियाणा की मंडियों/खरीद केंद्रों में धान की खरीद खाद्य और नागरिक आपूर्ति विभाग, हैफेड और हरियाणा राज्य भंडारण निगम द्वारा की जा रही है।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा
