Sports

आईसीसी ने आचार संहिता के उल्लंघन के लिए पाकिस्तानी बल्लेबाज सिदरा अमीन को फटकार लगाई

आउट होकर पवेलियन लौटती सिदरा अमीन

नई दिल्ली, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । आईसीसी ने पाकिस्तान की बल्लेबाज सिदरा अमीन को 5 अक्टूबर को भारत के खिलाफ खेले गए मैच के दौरान आचार संहिता के लेवल 1 के उल्लंघन के लिए फटकार लगाई है। इसके साथ ही उन्हें एक डिमेरिट प्वाइंट भी दिया गया है। ऑन-फील्ड अंपायरों की ओर से लगाए गए आरोप के बाद तय की गई सजा को अमीन ने स्वीकार कर लिया।

सिदरा अमीन ने पाकिस्तान के लिए 106 गेंदों में सर्वाधिक 81 रन की पारी खेली थी। उन्हें आईसीसी आचार संहिता के अनुच्छेद 2.2 के उल्लंघन का दोषी पाया गया। यह अनुच्छेद “अंतरराष्ट्रीय मैच के दौरान क्रिकेट उपकरण, कपड़े, ग्राउंड उपकरण या फिक्स्चर पर दुर्व्यवहार” से संबंधित है। अमीन ने आउट होने के बाद अपना बल्ला जोर से पिच पर मार दिया, जिसे अनुचित आचरण माना गया। लेवल 1 के उल्लंघन में खिलाड़ी पर अधिकतम मैच फीस का 50 फीसदी जुर्माना और दो डिमेरिट प्वाइंट तक की सजा दी जा सकती है।

भारत के दिए गए 248 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए पाकिस्तान की टीम 159 रन पर ऑलआउट हो गई और मुकाबला 88 रन से हार गई। टीम अब तक टूर्नामेंट में जीत दर्ज नहीं कर सकी है, क्योंकि इससे पहले वह बांग्लादेश से भी हार चुकी है। पाकिस्तान का अगला मुकाबला 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया से होगा।

—————

(Udaipur Kiran) दुबे

Most Popular

To Top