बिजनौर, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले के नगीना थाना क्षेत्र में सोमवार को एक व्यक्ति ने मालगाड़ी के आगे कूदकर जान दे दी। पुलिस ने मृतक की पहचान कर ली है।
जीआरपी के मुताबिक, मृतक की पहचान ग्राम रामुपुरा लश्करी निवासी शेर सिंह (40) के रूप में हुई है। परिजनों से पता चला है कि शेर सिंह शराब पीने का आदी था। इसकी वजह से कुछ साल पहले पत्नी भी उसे छोड़कर बेटे संग चली गई। रोजाना की तरह सोमवार सुबह वह शराब पीकर रेलवे फाटक पर पहुंचा, जहां उसने मालगाड़ी के सामने कूद कर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली।
रेलवे फाटक के गेटमैन की सूचना पाकर मौके पर पहुंची जीआरपी पुलिस ने घटनास्थल में पहुंचकर आवश्यक कानूनी कार्रवाई की। मृतक के परिजन भी मौके पर पहुंच गए। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई।—————
(Udaipur Kiran) / नरेन्द्र
