RAJASTHAN

एसएमएस में आग लगने से हुई आठ मौतों के लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार : खाचरियावास

एसएमएस में आग लगने से हुई आठ मौतों के लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार,मृतकों के परिवारों को एक करोड़ मुआवजा दे सरकार: खाचरियावास
एसएमएस में आग लगने से हुई आठ मौतों के लिए भाजपा सरकार जिम्मेदार,मृतकों के परिवारों को एक करोड़ मुआवजा दे सरकार: खाचरियावास

जयपुर, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पूर्व मंत्री प्रताप सिंह खाचरियावास ने सोमवार एसएमएस अस्पताल पहुंचकर आग से आठ लोगों की मौत के मामले में मृतकों के परिजनों से मुलाकात की घायलों के हाल-चाल जाने और अस्पताल के डॉक्टर से मिलकर मरीज और घटना के बारे में जानकारी प्राप्त की।

खाचरियावास ने कहा कि एसएमएस में हुई दुर्घटना के लिए राजस्थान की भाजपा सरकार जिम्मेदार है क्योंकि अस्पताल में कोई भी व्यवस्था ठीक नहीं थी पहले नकली दवा पीने से पांच बच्चों की मौत हो गई। अब एसएमएस में सरकारी लापरवाही से आठ लोग जलकर मर गए सरकार को तुरंत प्रभाव से जिन लोगों की मौत हुई है। उनके परिवारजनों को एक करोड रुपए मुआवजा देकर सारे मामले की न्यायिक जांच करानी चाहिए और मुख्यमंत्री को आश्वस्त करना चाहिए कि भविष्य में राजस्थान में सरकारी लापरवाही से किसी भी अस्पताल और स्कूल में कोई भी मौत नहीं होगी क्योंकि लगातार पिछले दो वर्षों से कभी नकली दवा पीने से कभी आग लगने से,स्कूल की छत गिरने से सरकारी लापरवाही से सबसे ज्यादा मौतें हुई है। सरकार का रवैया पूरी तरह से तानाशाही पूर्ण और असंवेदनशील है। इससे स्पष्ट हो गया है की सरकार में भारी भ्रष्टाचार व्याप्त है। इसलिए किसी भी काम को ईमानदारी से और अच्छे ढंग से अंजाम नहीं दिया जा रहा है। इसलिए लोगों की मौत हो रही है। इस मामले में पीड़ितों को न्याय देकर न्यायिक जांच कराकर सरकार ने लोगों के प्रति संवेदनशीलता नहीं दिखाई तो कांग्रेस सरकार के खिलाफ सख्त कदम उठाएगी।

—————

(Udaipur Kiran)

Most Popular

To Top