
मंडी, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । विद्युत बोर्ड पैंशनर्स फोरम मंडी युनिट की मासिक बैठक वरिष्ठ नागरिक कल्याण भवन जेल रोड़ मंडी में आयोजित की। जिसमें पेंशनर्स की मागों व समस्याओं के बारे में विस्तार पूर्वक चर्चा की गई । बैठक की अध्यक्षता विद्युत बोर्ड पैंशनर्स फोरम के अध्यक्ष ई. राजेश बहल ने की बैठक में काफी संख्या में विद्युत बोर्ड पैंशनर्स फोरम के सदस्यों श्याम लाल शर्मा सचिव मंडी यूूनिट ने इस मासिक बैठक की कार्यवाही आरंभ की।
वहीं पर बैठक को वरिष्ठ उपाध्यक्ष ई.डी. के. ठाकुर वरिष्ठ उपाध्यक्ष ई. सुरेश राणा उपाध्यक्ष, ई. जितेंद्र वालिया कोषाष्यक्ष, ई.श्याम लाल उप सचिव, रमेश ठाकुर इत्यादि वक्ताओं ने संबोधित किया। इस बैठक में पैंशनरों के वित्तीय लाभों को समय पर न दिए जाने पर रोष जताया। सभी वक्ताओं ने कहा कि विद्युत बोर्ड में जो कर्मचारी 1 जनवरी से 31 मार्च 2022 के बीच रिटायर हुए हैं । उन्हें 2016 से उनके संशाेधित वेतनमान के अनुरूप उनकी लीव एनकेशमैंन्ट, ग्रेच्युटी, संशांधित वेतनमान का एरियर एकमुश्क दिया जाए तथा जो पैंशनर मई 2022 के बाद रिटायर हुए हैं, उनकी लीव एनकैशमैंट, ग्रेच्युटी की अदायगी शीघ्र अति शीघ्र की जाए ।
इस बैठक को संबोधित करते हुए ई. राजेश बहल अध्यक्ष विद्युत बोर्ड पैंशनर फोरम मंडी युनिट ने सभी पैशनरों साथियों का इस बैठक में पहुंचने के लिए आभार व्यक्त किया और सभी सदस्यों से एकजुट रहने की अपील की। उन्होंने सरकार से आग्रह किया कि कर्मचारियों और पैंशनरों की देय मंहगाई भत्ते की किस्तों और उसके एरियर की अदायगी, जिसे की सरकार ने काफी दिनों से रोके रखा है, शीघ्र की जाए । इसके अतिरिक्त 70 के 75 आयुवर्ग के पैन्शनरों को 30 फिसदी एरियर का भुगतान नहीं किया है जिसके आदेश बोर्ड मैंनेजमैंट द्वारा जारी कर दिए गए हैं।
—————
(Udaipur Kiran) / मुरारी शर्मा
