Bihar

कुश्ती खेल में दो महिला पहलवानों को चयन के उपरांत नियुक्ति पत्र दिया गया

महिला पहलवान

सहरसा, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राज खेल अकादमी राजगीर में आयोजित कार्यक्रम में मेडल लाओ नौकरी पाओ योजना के अन्तर्गत अलग-अलग विधा के खेल में 87 राष्ट्रीय नेशनल मेडल के तहत सभी अलग-अलग खिलाड़ियों को सरकारी नौकरी का चयन पत्र वितरित किए।

बिहार से कुश्ती खेल में मात्र दो महिला पहलवानों को चयन के उपरांत नियुक्ति पत्र दिया गया। जिसमें सहरसा जिला के आन बान शान जांबाज महिला पहलवान प्रीति कुमारी को बिहार राज्य प्राधिकरण के डायरेक्टर रविंद्र संस्करण द्वारा नियुक्ति पत्र से सम्मानित किया गया।

विगत वर्षों में प्रीति कुमारी कोशी सीमांचल क्षेत्र से एकमात्र महिला पहलवान के रूप में राजकीय खेल सम्मान से बिहार सरकार के खेल मंत्री द्वारा सम्मानित किया गया था।

आजादी के बाद प्रथम महिला पहलवान को सम्मानित होना जिले के लिए गर्व का क्षण था।सहरसा कुश्ती संघ के सचिव नेशनल कोच हरेंद्र सिंह मेजर का अथक परिश्रम मेहनत रंग लाई साथ ही चिर स्वप्न सपना भी पूरा हुआ।

सहरसा कुश्ती संघ के तत्वाधान के तहत प्रीति कुमारी राज्य स्तरीय प्रतियोगिता में 10 गोल्ड मेडल 10 सिल्वर मेडल प्राप्त किया जबकि नेशनल खेल में अनेक मेडल प्राप्त किये।

सहरसा कुश्ती संघ के सचिव नेशनल कोच हरेंद्र सिंह मेजर कहते हैं कि प्रीति कुमारी संघ के तत्वाधान में साईं स्पोर्ट्स बनारस में नामांकन कराया गया।

प्रीति कुमारी का घर तरियामा पिता दीपक कुमार बख्तियारपुर अनुमंडल अवस्थित है। हरेंद्र सिंह मेजर जिला सचिव नेशनल कोच कहना हैं कि आजादी के बाद सहरसा जिले से कुश्ती खेल में राजकीय खेल सम्मान के साथ खेलकोटे से सरकारी नौकरी पाना एक इतिहास लिखने का काम आरंभ किया गया जो जिले के लिए गर्व की बात है ।

इस ऐतिहासिक उपलब्धियां पर सहरसा कुश्ती संघ के तमाम पदाधिकारी साथ ही समस्त खेल संघ एवं खेल प्रेमी शिक्षाविद समस्त खेल बिधा के खिलाड़ियों में हर्ष खुशी उत्साह के साथ प्रीति कुमारी एवं सहरसा कुश्ती संघ सचिवनेशनल कोच हरेंद्र सिंह मेजर को इस ऐतिहासिक इतिहास रचने पर हार्दिक बधाई शुभकामनाएं दी गई ।

(Udaipur Kiran) / अजय कुमार

Most Popular

To Top