
भागलपुर, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बिहपुर विस के भाजपा विधायक सह सत्तारूढ़ दल के सचेतक ईं.शैलेंद्र ने सोमवार को विस क्षेत्र के नारायणपुर प्रखंड में करीब पौने 17 करोड़ की विकास योजनाओं का शिलान्यास किया। विधायक ने नारायणपुर के विभिन्न गांवों में लगभग पौने पांच करोड़ की लागत से बनने वाले 13 सड़कों में तीन में पुलिया और गार्डवाल निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। वहीं गनौल-मौजमा में मुख्यमंत्री सेतू योजना मद के करीब 12 करोड़ की राशि से पुल के निर्माण कार्य का शिलान्यास किया। यह पुल नाराणयपुर प्रखंड को गंगा दियारा के बैकठपुर, दुघैला समेत पूरे गंगा दियारा क्षेत्र को प्रखंड मुख्यालय से जोड़ेगा। वहीं विधायक ने तेलडीहा में तीन करोड़ 68 लाख से बनने वाले पुल का शिलान्यास किया।
नवगछिया भाजपा जिला उपाध्यक्ष प्रो.गौतम, बिहपुर विस संयोजक दिनेश यादव और बिहपुर विस बीएलए वन ईं.कुमार गौरव ने बताया कि यह पुल तेलडीहा समेत न सिर्फ दस गांवों को बल्कि पूरे कोसी क्षेत्र के लिए भी लाईफलाईन साबित होगा।
विधायक शैलेंद्र ने बताया कि बिहपुर विस क्षेत्र में इस पंचवर्षीय काल में मेरे यानि विधायक निधि के 20 करोड़ के अलावा कुल अन्य विकास योजनाओं पर करीब पौने चार सौ करोड़ की राशि खर्च हुआ। इसमें विधायक निधि के 20 करोड़ के अलावा मुख्यमंत्री क्षेत्र विकास, सेतू योजना और भवन निर्माण आदि योजना शामिल है। इस मौके पर भाजपा जिला मंत्री रूपेश रूप, ब्रजेश शर्मा नागर, रंजीत गुप्ता, दिलीप महतो, ब्रजेश चौधरी, बाल्मिकी मंडल, दिलीप सिंह, अजय उर्फ माटो समेत बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे।
—————
(Udaipur Kiran) / बिजय शंकर
