Uttrakhand

राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस को लेकर डीएम ने ली बैठक

जनसुनवाई करते जिलाधिकारी

हरिद्वार, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) 8 अक्टूबर को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के आयोजन के लिए सोमवार को जिला अधिकारी मयूर दीक्षित की अध्यक्षता में जिला समन्वय समिति की बैठक का आयोजन जिला सभागार में किया गया। जिसमें समस्त विभागों के जनपद स्तरीय अधिकारियों ने शिरकत की।

बैठक में मुख्य चिकित्सा अधिकारी आर के सिंह ने बताया कराया कि 08 अक्टूबर को जनपद हरिद्वार के 01 से 19 आयु वर्ग के लगभग 7,17247 बच्चों, किशोर एवं किशोरियों को कृमि मुक्ति की दवा एल्बेन्डाजोल की गोली समस्त स्कूल तथा आंगनबाड़ी केन्द्रों पर खिलाई जायेगी।

उन्होंने कहा कि 08 अक्टूबर को दवा खाने से वंचित बच्चों, किशोर एवं किशोरियों को 15 अक्टूबर को कृमि मुक्ति की दवा एल्बेन्डाजोल की गोली खिलाई जायेगी।

बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिए कि इस कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए संबंधित अधिकारी आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए, इसका व्यापक प्रचार प्रसार किया जाए ताकि अधिक से अधिक बच्चों को निर्धारित तिथि को ही दवाई खिलाई जाए, साथ ही सभी आंगनवाड़ी केंद्रों पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिए।

(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला

Most Popular

To Top