WORLD

पूर्व प्रधानमंत्री ओली की गिरफ्तारी के लिए सोशल मीडिया पर अभियान

सोशल मीडिया पर शुरू किया गया अभियान

काठमांडू, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सोशल मीडिया पर ‘केपी ओली को गिरफ्तार करो’ अभियान शुरू किया गया है। जेन जी आंदोलन के नेताओं ने नेपाल के निवर्तमान प्रधानमंत्री केपी शर्मा ओली की गिरफ्तारी के लिए दबाव देने हेतु यह अभियान शुरू कर दिया है। जेन जी प्रदर्शन से जुड़े आंदोलनकारियों का कहना है कि तत्कालीन ओली सरकार ने आंदोलन का दमन करने के लिए गोली चलाने का आदेश दिया, जिसमें अनेक युवाओं की जान चली गई और हजारों युवा घायल हुए।

जेन जी नेता रक्षा बम ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर लिखा, जिस अहंकार के साथ अपने अधिकारों की मांग करने गए निहत्थे छात्रों पर गोलियां चलाई गईं, उसके लिए प्रधानमंत्री ओली और गृहमंत्री रमेश लेखक को जवाबदेह ठहराया जाना चाहिए। युजन राजभंडारी ने रक्षा बम के इस पोस्ट को साझा करते हुए सोशल मीडिया पर लिखा, हर गोली का हिसाब लिया जाएगा। केपी ओली को गिरफ्तार करो।

—————

(Udaipur Kiran) / पंकज दास

Most Popular

To Top