Haryana

राेहतक में मामूली कहा-सुनी के बाद दाेस्त ने की दाेस्त की हत्या

शराब पीने के दौरान हुआ झगड़ा, पुलिस ने शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा

रोहतक, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सांपला थाना के अंतर्गत गांव गिझी में मामूली कहासूनी को लेकर एक युवक ने अपने ही दोस्त की हत्या कर दी। घटना के बाद आरोपी मौके से फरार हो गया। बताया जा रहा था कि दोनों दोस्त आपस में शराब पी रहे थे और इसी दौरान किसी बात पर कहासूनी हो गई। बाद में सूचना मिलने पर सांपला पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में ले लिया। पुलिस ने इस संबंध में केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

पुलिस के अनुसार गांव गिझी निवासी प्रदीप अपने दोस्त पवन के साथ बैठकर शराब पी रहा था। इसी दौरान किसी बात को लेकर दोनों में कहासूनी हो गई। इसके बाद पवन ने कुल्हाड़ी से प्रदीप पर हमला कर दिया और मौके से फरार हो गया। प्रदीप के चीखने की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक प्रदीप की मौत हो चुकी थी, ग्रामीणों ने उसे तुरंत पीजीआई पहुंचाया, जहां पर डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। घटना का पता चलने पर मृतक के परिजन भी पीजीआई पहुंचे।

पुलिस ने परिजनों के ब्यान दर्ज किये और पूछताछ की। पुलिस ने इस संबंध में आरोपी पवन के खिलाफ हत्या का केस दर्ज कर लिया है। सांपला थाना प्रभारी बिजेंद्र सिंह का कहना है कि जल्द ही आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पुलिस मामले की गहनता से छानबीन कर रही है।

——

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल

Most Popular

To Top