Haryana

पानीपत रेलवे स्टेशन पर युवक ने पटरी पर लेटकर की आत्महत्या

पानीपत, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । हरियाणा के पानीपत रेलवे स्टेशन के पास दिल्ली की तरफ जाने वाली अप लाइन पर एक युवक ने रेलवे की पटरी पर लेटकर आत्महत्या कर ली। हादसे में युवक का सिर रेलगाड़ी के पहिए के नीचे आने से शरीर से अलग हो गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है।

राजकीय रेलवे पुलिस ने बताया कि रेलवे यात्रियों ने एक युवक का शव देखा, जिसका सिर धड़ से अलग था। सूचना के बाद जीआरपी और आरपीएफ टीम ने शव को ट्रैक से हटवाया और आसपास के इलाके की छानबीन की। शव के पास कोई पहचान पत्र या मोबाइल फोन नहीं मिला, जिससे मृतक की पहचान नहीं हो सकी। आसपास के लोगों ने बताया कि घटना के समय किसी ने रेलगाड़ी के गुजरते वक्त युवक को देखा था, लेकिन किसी को अंदाजा नहीं था कि कोई युवक ट्रैक पर लेटा हुआ है। जीआरपी ने बताया कि शव की हालत देखकर पता लग रहा है कि युवक ने जानबूझकर रेलगाड़ी के नीचे आ कर आत्महत्या की है। थाना प्रभारी राजेश कुमार ने बताया कि मृतक की उम्र लगभग 33 वर्ष है। उसकी पहचान के लिए आसपास के थानों में सूचना भेज दी गई है। पुलिस ने कहा कि संभव है व्यक्ति मानसिक तनाव या पारिवारिक परेशानी के कारण आत्महत्या करने आया हो, हालांकि अभी इसकी पुष्टि नहीं की जा सकती। रेलवे पुलिस ने बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को देखा जाएगा। जिससे यह पता लगाया जा सके कि युवक किस दिशा से आया और कब रेल की पटरी पर गया। इसके लिए जीआरपी और आरपीएफ दोनों ही टीमें जांच करने में लगी हुई है।

जीआरपी ने बताया युवक के शव को अभी सिविल अस्पताल के शवगृह में रखवाया गया है। उन्होंने कहा कि युवक की पहचान के लिए प्रयास जारी है।

—————

(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा

Most Popular

To Top