Haryana

सिरसा: चूरापोस्त तस्करी में वांछित मध्यप्रदेश से काबू

सिरसा, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । डबवाली पुलिस ने करीब चार लाख रुपये के 53 किलो 625 ग्राम चूरापोस्त तस्करी मामले में वांछित आरोपी दरबार सिंह पुत्र दूले सिंह निवासी बरडिया मध्यप्रदेश को गिरफ्तार कर लिया है। डबवाली सीआईए प्रभारी राजपाल ने बताया कि पुलिस ने देसूजोधा से शेखू रोड पर झाड़ियों में छिपाकर रखे गए 53 किलो 625 ग्राम चूरापोस्त सहित अंतरराज्यीय नशा तस्कर आरोपी तरसेम सिंह पुत्र लाभ सिंह निवासी बाघा थाना रामा मंडी जिला बठिंडा को काबू किया था। तरसेम सिंह ने रिमांड अवधि के दौरान बताया कि उसे यह डोडा पोस्त पलविंदर ने बेचा था। पुलिस ने पलविंदर को भी बठिंडा से काबू कर लिया। इस मामले में वांछित आरोपी मुख्य तस्कर दरबार सिंह को मध्यप्रदेश से काबू किया गया है।

(Udaipur Kiran) / सुमन भारद्वाज

Most Popular

To Top