
सोनीपत, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सोनीपत
में प्रधानमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर भाजपा प्रदेशाध्यक्ष मोहनलाल बड़ौली,
पुलिस आयुक्त ममता सिंह और उपायुक्त सुशील सारवान ने सोमवार को राई स्थित एजुकेशन सिटी
का संयुक्त रूप से निरीक्षण किया। उन्होंने कार्यक्रम के सफल आयोजन के लिए अधिकारियों
को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
प्रदेशाध्यक्ष
मोहनलाल बड़ौली ने बताया कि तीसरी बार हरियाणा में भाजपा सरकार के एक वर्ष पूरे होने
के अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 17 अक्टूबर को इस कार्यक्रम में शिरकत करेंगे।
इस दौरान वे हरियाणा को विभिन्न परियोजनाओं की सौगात देंगे। कार्यक्रम में प्रदेश के
अलग-अलग हिस्सों से लोग पहुंचेंगे। उन्होंने संबंधित विभागों से कहा कि सभी व्यवस्थाएं
समय पर पूर्ण हों और किसी भी प्रकार की कमी न रहे।
निरीक्षण
के दौरान हैलीपेड, वीआईपी रूट, आयोजन स्थल और पार्किंग क्षेत्र की समीक्षा की गई। मोहनलाल
बड़ौली ने निर्देश दिए कि आयोजन स्थल पर तुरंत सफाई कार्य आरंभ किया जाएं। पुलिस आयुक्त
ममता सिंह ने सुरक्षा इंतज़ामों की समीक्षा करते हुए कहा कि कार्यक्रम स्थल और आसपास
के क्षेत्रों में पर्याप्त पुलिस बल तैनात रहेगा। ड्रोन और सीसीटीवी कैमरों से निगरानी
रखी जाएगी, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो।
उपायुक्त
सुशील सारवान ने बताया कि प्रशासन ने सुरक्षा, ट्रैफिक प्रबंधन, पार्किंग और अन्य व्यवस्थाओं
के लिए विस्तृत योजना तैयार की है। सभी विभाग आपसी समन्वय से कार्य कर रहे हैं ताकि
कार्यक्रम सुचारू रूप से सम्पन्न हो। इस मौके पर एसडीएम सोनीपत सुभाष चंद्र, एसीपी
अजीत सिंह, भाजपा जिलाध्यक्ष अशोक भारद्वाज, एक्सईएन पीडब्ल्यूडी पंकज गौड़, एसएमडीए
से नरेश कुमार, डीटीपी अजमेर सहित सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
