Uttar Pradesh

सड़क पार करते समय वाहन की चपेट में आए युवक की मौत

सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अहरौरा पर जुटे परिजन।

मीरजापुर, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र में सोमवार काे सड़क हादसे में एक युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव काे पाेस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच कर रही है।

चौकी प्रभारी नगर आशीष सिंह ने साेमवार काे बताया कि नगर पालिका क्षेत्र के नई बाजार, अहरौरा निवासी पप्पू सोनकर (38) आज सुबह पैदल टहल रहे थे। वाराणसी–शक्तिनगर मार्ग स्थित पट्टी कला ओवर ब्रिज के पास सड़क पार करते समय तेज रफ्तार से गुजर रहे एक अज्ञात वाहन ने उन्हें टक्कर मार दी। हादसे में पप्पू गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर गिर पड़े। इसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गये। सूचना पाकर माैके पर पहुंची पीआरवी टीम ने घायल को तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, अहरौरा पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद घायल काे वाराणसी ट्रॉमा सेंटर रेफर कर दिया। इलाज के दौरान पप्पू ने दम तोड़ दिया। पुलिस शव को पोस्टमार्टम भेज दिया और मामले की जांच में जुट गई है।

—————

(Udaipur Kiran) / गिरजा शंकर मिश्रा

Most Popular

To Top