
चंपावत, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । महाराष्ट्र के पूर्व राज्यपाल और उत्तराखंड के पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी के लोहाघाट आगमन पर सोमवार को सरस्वती शिशु मंदिर में एक भव्य अभिनंदन समारोह का आयोजन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय परिवार और स्थानीय नागरिकों ने उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र-छात्राओं द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गईं, जिनमें देशभक्ति गीत, नृत्य और लोक संगीत की झलक देखने को मिली। बच्चों के प्रदर्शन ने उपस्थित अतिथियों और अभिभावकों को मंत्रमुग्ध कर दिया।
अभिनंदन समारोह में क्षेत्र के वरिष्ठ संघ कार्यकर्ता, स्थानीय जनप्रतिनिधि और समाजसेवी भी बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। विद्यालय परिवार की ओर से भगत सिंह कोश्यारी को पुष्पगुच्छ और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
पूर्व मुख्यमंत्री कोश्यारी ने कहा कि शिक्षा ही समाज और राष्ट्र निर्माण की सबसे मजबूत नींव है। उन्होंने विद्यालय के शिक्षकों और विद्यार्थियों की सराहना करते हुए कहा कि संस्कारयुक्त शिक्षा से ही देश का उज्जवल भविष्य संभव है।उन्होंने कहा कि सरस्वती शिशु मंदिर जैसे संस्थान समाज में शिक्षा के साथ-साथ भारतीय संस्कृति और मूल्यों के संरक्षण का कार्य कर रहे हैं, जो अत्यंत प्रशंसनीय है।
इस अवसर पर विभाग प्रचारक वतन, दर्जा राज्यमंत्री श्याम नारायण पाण्डेय, जिला अध्यक्ष गोविंद सामन्त, रुप सिंह बोरा, सतीश पाण्डेय, राजेन्द्र चंद, निर्मल मेहरा, कृष्णानंद चौबे, मनीष, तनुज, गोविंद वर्मा, मुकेश कलखुडिया, मनीष जुकरिया, सुभाष बगौली मयंक पुनेठा, महेन्द्र ढेक, हिमांशु बिष्ट, चन्द्रशेखर जोशी, कुलदीप देव आदि मौजूद रहे।
(Udaipur Kiran) / राजीव मुरारी
