West Bengal

बाढ़ प्रभावित जलपाईगुड़ी पहुंची मुख्यमंत्री, कहा- शांत और संयम रखें, अप्रिय घटना से बचे

जलपाईगुड़ी में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी

जलपाईगुड़ी, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मुख्यमंत्री ममता बनर्जी बाढ़ प्रभावित जलपाईगुड़ी जिले के दौरे पर पहुंची है। मुख्यमंत्री सबसे पहले जिले के हासीमारा जाकर प्रभावित लोगों से मिलीं और वहां से नागराकाटा स्थित राहत शिविर पहुंची।

इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा, ‘मेरी विनम्र अपील है कि इस आपदा में कई लोगों को गंभीर नुकसान हुआ है। हम उनके दर्द को गहराई से समझते है। फिर भी इस कठिन समय में भी हमें यह याद रखना होगा कि एकता और धैर्य ही हमारी सबसे बड़ी ताकत है।

सभी से अनुरोध है कि हिम्मत न हारें, संयम और सावधानी बरतें। सरकार और प्रशासन हर तरह से जनता के साथ है और हम सब मिलकर इस आपदा से पार पाएंगे। कृपया शांत रहें अफवाहों पर ध्यान न दें और अपने आसपास के लोगों का सहयोग करें। इस समय कोई अप्रिय घटना नहीं होनी चाहिए, हम एक-दूसरे के साथ खड़े रहेंगे और मिलकर इस संकट का सामना करेंगे।

उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री के नागराकाटा पहुंचने से कुछ देर पहले ही उत्तर मालदा के सांसद खगेन मुर्मू और सिलीगुड़ी के भाजपा विधायक शंकर घोष पर हमला हुआ था। जिसमें दोनों भाजपा नेता को गंभीर चौट पहुंची है। सांसद और विधायक को सिलीगुड़ी के माटीगाड़ा स्थित एक नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया है।

भाजपा ने आरोप लगाया कि तृणमूल ने सुनियोजित हमला कराया है।

हालांकि भाजपा आरोपों का तृणमूल खंडन करते हुए इसे ‘कर्म’ बताया।

मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में इस घटना का ज़िक्र नहीं लेकिन माना जा रहा है कि राज्य के प्रशासनिक मुखिया ने इस हमले को ध्यान में रखते हुए सभी को शांत और संयमित रहने का संदेश दिया है।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top