
सिलीगुड़ी, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । फुलबाड़ी के आमायदिघी इलाके में टोटो और मालवाहक वाहन की टक्कर में एक यात्री की मौत हो गई है। मृतक यात्री का नाम राकेश अधिकारी है। वह फुलबाड़ी दो नंबर ग्राम पंचायत अंतर्गत चेंगराबांधा इलाके का निवासी था।
स्थानीय सूत्रों के अनुसार, फूलबाड़ी से दो यात्रियों को लेकर एक टोटो सोमवार को जोटियाकाली की तरफ जा रहा था। तभी आमायदिघी इलाके में मिर्च से लदे एक मालवाहक वाहन से टोटो की टक्कर हो गई।
इस घटना में एक यात्री की मौके पर ही मौत हो गई। खबर मिलते ही ट्रैफिक और एनजेपी थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बरामद कर उत्तर बंगाल मेडिकल कॉलेज व अस्पताल भेज दिया। इधर, घटना के बाद मालवाहक वाहन का चालक फरार हो गया। फिलहाल, पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही है।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
