
पानीपत, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । पानीपत में रेलगाड़ी की चपेट में आने से एक युवक की मौत हो गई। सोमवार को पानीपत के कोहंड रेलवे स्टेशन के पास यह हादसा हुआ। रेलगाड़ी की चपेट में आए युवक की उम्र लगभग 35 वर्ष बताई जा रही है। राजकीय रेलवे पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए पानीपत नागरिक अस्पताल भेज दिया है। रेलवे पुलिस उसकी शिनाख्त के प्रयास में जुटी है।
राजकीय रेलवे थाना प्रभारी राजेश ने बताया कि प्रारंभिक जांच में मृतक के पास से कोई पहचान पत्र नहीं मिला है। तलाशी के दौरान एक पर्स बरामद हुआ है, जिसमें एक पासपोर्ट साइज फोटो मिली है। पुलिस इस फोटो को मृतक की पहचान के लिए इस्तेमाल कर रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि युवक के शरीर के आठ से अधिक टुकड़े हो गए थे, जो दुर्घटनास्थल के आसपास बिखरे हुए थे। आशंका है कि युवक ट्रेन के इंजन में फंस गया होगा, जिससे उसके शरीर के टुकड़े हो गए। राजेश ने बताया कि मृतक की शिनाख्त के लिए आसपास के सभी पुलिस स्टेशनों में पासपोर्ट साइज फोटो भेजी गई है। इसके अलावा, हरियाणा और पड़ोसी राज्यों के विभिन्न थानों से लापता व्यक्तियों की रिपोर्ट का डेटाबेस भी खंगाला जा रहा है। पुलिस यह भी जांच कर रही है कि यह घटना दुर्घटना है या आत्महत्या। फिलहाल, शव को सिविल अस्पताल के पोस्टमार्टम हाउस में रखवाया गया है और पुलिस स्थानीय पुलिस स्टेशनों से संपर्क कर रही है ताकि मृतक की पहचान हो सके।
—————
(Udaipur Kiran) / अनिल वर्मा
