
-आउटरीच कार्यक्रम : एनसीसी कैडेट्स के लिए प्रेरणात्मक व्याख्यान
प्रयागराज, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सेलेक्शन सेंटर ईस्ट द्वारा प्रायोजित आउटरीच कार्यक्रमों की शृंखला में सोमवार को स्वामी हरसेवंद पब्लिक स्कूल, वाराणसी में एनसीसी कैडेट्स के लिए एक प्रेरणात्मक व्याख्यान आयोजित किया गया। जिसका उद्देश्य ’एक भारत श्रेष्ठ भारत’ शिविर में भाग लेने वाले एनसीसी कैडेट्स को प्रेरित और सशक्त करना था।
यह जानकारी रक्षा मंत्रालय, प्रयागराज के विंग कमांडर एवं पीआरओ ने देते हुए बताया कि इस व्याख्यान में लगभग 400 उत्साही एनसीसी कैडेट्स ने भाग लिया। जिन्हें भारतीय मूल्य प्रणाली, एक बेहतर नागरिक बनने के लिए आवश्यक मूल्यों और रक्षा सेवाओं की लिखित परीक्षा और एसएसबी टेस्ट को पास करने के लिए आवश्यक ज्ञान और मानसिकता के बारे में जानकारी दी गई।
पीआरओ ने बताया कि इस अवसर पर सेलेक्शन सेंटर ईस्ट के कमांडेंट मेजर जनरल धर्मराज राय, सेना मेडल, विशिष्ट सेवा मेडल, कमांडेंट सेलेक्शन सेंटर ईस्ट ने एनसीसी कैडेटों को सम्बोधित करते हुए दृढ़ता, अनुशासन और आत्म प्रेरणा के महत्व पर प्रकाश डाला। व्याख्यान के बाद एक आकर्षक प्रश्नोत्तर सत्र भी आयोजित किया गया। अंत में उन्होंने बताया कि यह आउटरीच कार्यक्रम एनसीसी कैडेटों के बीच नेतृत्व विकास और युवा प्रतिभा को पोषित करने के लिए सेलेक्शन सेंटर ईस्ट की प्रतिबद्धता का प्रमाण है।
—————
(Udaipur Kiran) / विद्याकांत मिश्र
