Uttar Pradesh

जेएनसीयू के दीक्षांत समारोह में राज्यपाल के आगमन की तैयारियां पूर्ण

भूमि पूजन करते कुलपति संजीत गुप्त

बलिया, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जननायक चन्द्रशेखर विश्वविद्यालय के मंगलवार को होने वाले सप्तम दीक्षांत समारोह की तैयारी सोमवार को पूर्ण कर ली गई। समारोह में प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल के आगमन को लेकर जिला प्रशासन भी पूरी तरह सतर्क और सक्रिय हो गया है। दीक्षांत समारोह जिस मंडप में होना है, उसका वैदिक मंत्रोच्चार के साथ कुलपति प्रो. संजीत गुप्त के द्वारा भूमि पूजन किया गया।

वहीं, मुख्य विकास अधिकारी ओजस्वी राज ने समारोह की तैयारियों को लेकर संबंधित अधिकारियों के साथ सोमवार को कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक की और सभी को जरूरी निर्देश दिए। सीडीओ ने स्पष्ट रूप से कहा कि तैयारियों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने जिला पंचायत राज अधिकारी को निर्देशित किया गया कि वे अपनी टीम लगाकर आज शाम तक विश्वविद्यालय परिसर सहित संबंधित क्षेत्रों की साफ-सफाई का कार्य पूर्ण कराएं। नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी को कुंवर सिंह चौराहा से एनसीसी तिराहा तक साफ-सफाई कार्य सुनिश्चित कराने को कहा गया। इसके साथ ही पीडब्ल्यूडी अधिकारियों को निर्देश दिया गया कि राज्यपाल के मार्ग की सड़कों की मरम्मत कार्य तत्काल प्रभाव से कराया जाए। सुरक्षा व्यवस्था को लेकर पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह ने बताया कि राज्यपाल के कार्यक्रम के मद्देनजर सभी रूट्स पर पर्याप्त संख्या में पुलिसकर्मियों की तैनाती की जाएगी। उन्होंने सुरक्षा व्यवस्था को चाक-चौबंद रखने की बात कही। साथ ही उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों एवं उपजिलाधिकारियों को सौंपे गए कार्यों को समयबद्ध ढंग से पूर्ण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि सभी तैयारियां आज ही पूरी कर ली जाएं ताकि किसी प्रकार की समस्या न हो। बैठक में पुलिस अधीक्षक ओमवीर सिंह, अपर जिलाधिकारी अनिल कुमार, सिटी मजिस्ट्रेट आसाराम शर्मा समेत कई अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

(Udaipur Kiran) / नीतू तिवारी

Most Popular

To Top