
पूर्वी चंपारण,06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बिहार में विधानसभा चुनाव को लेकर नेताओ की बयानबाजी तेज हो गई है। भाजपा ने मतदान केंद्रों पर बुर्का पर बैन लगाने की मांग की थी जो अब एक राजनीतिक मुद्दा बनने लगा है। मतदान केंद्रों पर बुर्का बैन की भाजपा की मांग पर विपक्षी दलों ने हमले करना शुरू कर दिया है। विपक्षी दलों को जवाब देते हुए भाजपा के विधायक और गन्ना उद्योग मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने भी बड़ा बयान दिया है।
उन्होंने कहा कि अगर मतदान केंद्रों पर चुनाव आयोग बुर्का पर बैन नहीं लगाता है और उन्हें मतदान केंद्र पर जाने की अनुमति मिलती है तो फिर घुंघट वाली महिलाओं को भी समान छूट मिलनी चाहिए। उन्होंने कहा कि अगर किसी का बुर्का हटा कर चेहरा देखना उनके नियम के विरुद्ध है या फिर बेइज्जती का भाव उत्पन्न करता है तो फिर घुंघट हटा कर चेहरा देखना भी उसी भाव के अंतर्गत आता है इसलिए घुंघट में महिलाओं को भी समान छूट मिलनी चाहिए।
—————
(Udaipur Kiran) / आनंद कुमार
