Bihar

राजद का दलित महादलित अधिकार सम्मेलन में एकजुटता पर बल

अररिया फोटो:राजद का दलित महादलित सम्मेलन

अररिया 06 अक्टूबर(Udaipur Kiran News) । फारबिसगंज के राम मनोहर लोहिया पथ स्थित राजद कार्यालय में सोमवार को राजद की ओर से दलित महादलित अधिकार सम्मेलन का आयोजन किया गया, जिसकी अध्यक्षता मनोज सदा ने की। जबकि संचालन प्रो.साबिर इदरीश ने किया।

वहीं मुख्य अतिथि के रूप में राजद बुद्धिजीवी प्रकोष्ठ के क्रांति कुंवर, विशिष्ट अतिथि के तौर पर पूर्व जिला पार्षद मायानन्द ऋषिदेव, किरण भारती, अरुण यादव, प्रो.उद्यानंद यादव, देवेश ठाकुर, मनोज झा, लालू देव, दिलीप यादव, राजा अली समेत व्यवसायिक प्रकोष्ठ के जिलाध्यक्ष अमित पूर्वे अतिथि के रूप में मौजूद रहे।

दलित महादलित अधिकार सम्मेलन में बड़ी संख्या में दलित महादलितों ने भाग लिया।वक्ताओं ने सम्मेलन में शिरकत कर रहे दलित महादलितों से एकजुटता के साथ रहने और लोकतंत्र की मजबूत नींव रखने की अपील की।

मुख्य अतिथि के रूप में मौजूद राजद नेता क्रांति कुंवर ने बिहार में राजद की सरकार बनने पर तेजस्वी प्रसाद की ओर से घोषित योजनाओं की जानकारी दी।

उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में राजा हो या रंक सबों को मताधिकार का अधिकार प्राप्त है और सबों के वोट की वैल्यू एक ही होती है। इसलिए विधानसभा चुनाव में वोट के समय अपने अधिकारों का सही इस्तेमाल करने की सलाह और महागठबंधन के प्रत्याशी के पक्ष में मतदान करने की अपील की। वहीं कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे मनोज सदा और पूर्व जिला पार्षद किरण भारती एवं मायानन्द ऋषिदेव ने एनडीए की सरकार में दलितों और महादलितों को सरकार के द्वारा ठगने की बात कही।

सम्मेलन को लालू देव, दिलीप यादव, राजा अली, मनोज झा आदि ने भी संबोधित करते हुए बिहार में बदलाव लाने को जरूरत करार दिया।

(Udaipur Kiran) / राहुल कुमार ठाकुर

Most Popular

To Top