
—पौधरोपण कर मुख्यमंत्री ने गोसेवा कार्यक्रम की सराहना की
वाराणसी,06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन सोमवार को शिवपुर स्थित अन्नपुर्णा ऋषिकुल ब्रह्मचर्याश्रम संस्कृत महाविद्यालय में गायों के प्रति स्नेह और सेवाभाव दिखाया। मुख्यमंत्री ने अपने व्यस्त दौरे के बीच महाविद्यालय के गोशाला में जाकर गायों को चारा, गुड़ व फल खिलाया। इसके बाद उन्हें दुलारते हुए पीठ सहलाई। गोशाला के समीप पौधरोपण कर मुख्यमंत्री ने यहां गोसेवा कार्यक्रम की भी सराहना की। बोले कि यह भारतीय संस्कृति व सनातन धर्म के प्रतीक हैं। एक तरफ गोमाता की पूजा होती है और दूसरी तरफ बाबा विश्वनाथ भी बिना नंदी के नहीं चलते हैं। कृषि प्रधान भारत के लिए नंदी भी उपयोगी हैं। ऋषि परंपरा में गाय को लेकर चल रहे हैं तो नंदी का भी संरक्षण कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सनातन धर्म की परंपरा सदैव से मातृशक्ति के प्रति श्रद्धा व सम्मान का भाव व्यक्त करती रही है। भारत में हमने धऱती को भी मां के रूप में पूजा है। मां गंगा को सबसे पवित्र नदी मानकर आराधना की है। मां अन्नपूर्णा की कृपा से ही मानव व जीव-जंतु को खाने को मिलता है। सीएम योगी ने कहा कि सृष्टि में हर कोई मां अन्नपूर्णा की कृपा से अन्न प्राप्त करता है। इस दौरान श्री अन्नपूर्णा मंदिर के महंत शंकर पुरी , जगद्गुरु संतोषाचार्य महाराज ‘सतुआ बाबा’, यमुनापुरी महाराज, महंत बालक देवाचार्य महाराज भी मौजूद रहे। काशी के संतों ने मुख्यमंत्री के गोप्रेम को जमकर सराहा।
—————
(Udaipur Kiran) / श्रीधर त्रिपाठी
