Madhya Pradesh

भोपाल में गौमांस से भरी कार जब्त, घेराबंदी कर पकड़ा, आरोपी चालक फरार

भोपाल में गौमांस से भरी कार जब्त

भोपाल, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के परवलिया सड़क थाना क्षेत्र में सोमवार सुबह गौमांस से भरी एक कार को जब्त किया गया। बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने मुखबिर से मिली सूचना पर वाहन की घेराबंदी की। इस दौरान चालक मौके का फायदा उठाकर फरार हो गया। सूचना के बाद माैके पर पहुंची पुलिस ने कार को जब्त कर अज्ञात आरोपित के खिलाफ मामला दर्ज किया है।

जानकारी के अनुसार, घटना विधि ढाबे से रंगला पंजाब ढाबे की ओर जाने वाले मार्ग पर हुई। साेमवार सुबह मुखबिर की सूचना के आधार पर बजरंग दल कार्यकर्ताओं ने संदिग्ध कार को रोकने की कोशिश की, लेकिन चालक गाड़ी छोड़कर भाग निकला। जब्त वाहन की तलाशी लेने पर उसमें से गाय का सिर, पांव, खाल और करीब एक क्विंटल से अधिक मांस बरामद किया गया। जिसके बाद बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने भी जमकर हंगामा किया और मामले की गहराई से जांच की मांग की। एसडीओपी मंजू चौहान ने बताया कि फिलहाल, वाहन किसके नाम पर पंजीकृत है, इसकी जांच की जा रही है। पुलिस सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी चालक की पहचान कर रही है और उसकी गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं।

—————

(Udaipur Kiran) / नेहा पांडे

Most Popular

To Top