
जींद, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जिला मुख्यालय पटवार भवन में सोमवार को नए पटवारियों के वेतन तथा ट्रेनिंग पीरियड को नौकरी में जोड़े जाने की मांग को लेकर पटवारियों ने काली पट्टी बांध कर काम किया और रोष जताया। पटवारियों के आंदोलन का नेतृत्व तहसील जींद प्रधान नरेश चहल ने किया। द राजस्व पटवारी एवं कानूनगो एसोसिएशन के जिला प्रधान नरेश ने कहा कि सोमवार को काली पट्टी लगा कर कार्य करने तथा नौ अक्टूबर को सांकेतिक धरना देकर निर्णय लिया गया है कि अगर जल्द मांगों को लेकर नोटिफिकेशन जारी नहीं किया तो पटवारी तथा कानूनगो काली दिवाली मनाएंगे। उन्होंने कहा कि सीएम नायब सैनी ने नवनियुक्त पटवारियों के राज्य स्तरीय सम्मेलन में गत सात जनवरी को प्रशिक्षण अवधि में पूरा वेतन, प्रशिक्षण अवधि को सेवा अवधि मानने, प्रशिक्षण अवधि को डेढ़ साल की बजाए एक साल करने की घोषणा की थी।
बावजूद इसके उसका नोटिफिकेशन अभी तक जारी नहीं किया है, जिससे पटवारियों में गहरा रोष है। मांगें न माने जाने के विरोध में सोमवार को प्रदेशभर के पटवारी व कानूनगो काली पट्टी बांध कर कम करते रहे। अब नौ अक्टूबर को एक दिन का सांकेतिक धरना देकर डीसी कार्यालय में सीएम के नाम मांग पत्र सौंपा जाएगा। अगर फिर भी सरकार नोटिफिकेशन जारी नहीं करती, तो प्रदेशभर के पटवारी तथा कानूनगो काली दिवाली मनाएंगे।
—————
(Udaipur Kiran) / विजेंद्र मराठा
