
सोनीपत, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । सहकारिता,
कारागार, निर्वाचन, विरासत व पर्यटन मंत्री डॉ. अरविंद शर्मा ने कहा कि हरियाणा देश
का ग्रोथ इंजन है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मेक इन इंडिया, मेक फॉर वर्ल्ड संकल्प
को साकार करने में हरियाणा अन्य राज्यों के लिए उदाहरण बनेगा। सरकार का लक्ष्य हर युवा
को नौकरी मांगने वाला नहीं, नौकरी देने वाला बनाना है।
सिंचाई
विश्राम गृह गोहाना में सोमवार को आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान के तहत पत्रकारवार्ता
में डॉ. शर्मा ने कहा कि प्रधानमंत्री ने वर्ष 2047 तक विकसित भारत का लक्ष्य रखा है,
जिसकी प्राप्ति आत्मनिर्भरता से ही संभव है। वोकल फॉर लोकल आज राष्ट्रीय मंत्र बन चुका
है, जो हर भारतीय के स्वाभिमान और सामर्थ्य का प्रतीक है। आत्मनिर्भर भारत अभियान जन
आंदोलन का रूप ले रहा है। पंडित दीनदयाल उपाध्याय जयंती से शुरू होकर अटल बिहारी वाजपेयी
जयंती तक चलने वाले इस अभियान में हरियाणा महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
मंत्री
ने कहा कि यह अभियान स्वदेशी, स्वभाषा और स्वभूषा के तीन स्तंभों पर आधारित है। आज
देश में 1.60 लाख से अधिक स्टार्टअप्स युवा शक्ति के प्रतीक हैं, जो विदेशी कंपनियों
को प्रतिस्पर्धा दे रहे हैं। चिकित्सा, इंजीनियरिंग व विज्ञान जैसे विषय अब भारतीय
भाषाओं में पढ़ाए जा रहे हैं। वर्ष 2014 तक खादी की बिक्री 33 हजार करोड़ थी, जो अब
बढ़कर 1 लाख 75 हजार करोड़ रुपए हो गई है। उत्पादन में 315 प्रतिशत और बिक्री में
400 प्रतिशत वृद्धि दर्ज हुई है।
प्रधानमंत्री
के नेतृत्व में देश का रक्षा निर्यात 34 गुना बढ़ा है। स्वदेशी यूपीआई से 24 लाख करोड़
रुपए के लेनदेन हुए। भारत अब दुनिया को 20 प्रतिशत जेनरिक दवाएं, 60 प्रतिशत वैक्सीन,
अमेरिका को 40 और ब्रिटेन को 25 प्रतिशत दवाएं आपूर्ति कर रहा है।
डॉ.
शर्मा ने कहा कि हर नागरिक यदि व्यक्तिगत, सामाजिक व व्यावसायिक जीवन में स्वदेशी को
अपनाएगा, तो वह दिन दूर नहीं जब हरियाणा आत्मनिर्भर भारत का सशक्त ग्रोथ इंजन बनेगा।
इस अवसर पर मार्केट कमेटी गोहाना चेयरमैन कृष्ण सैनी, शेर सिंह बेडवाल, भाजपा जिला
महामंत्री जितेंद्र शर्मा व महेंद्र चिड़ाना, डॉ ओमप्रकाश शर्मा, भूपेंद्र मुदगिल, सूरत
सिंह, प्रवीण खुराना, राजेश भावड, डॉ राममेहर राठी, जगबीर जैन, कुलदीप कौशिक आदि उपस्थित रहे।
—————
(Udaipur Kiran) शर्मा परवाना
