West Bengal

आपदा की स्थिति की समीक्षा के लिए उत्तर बंगाल पहुंची मंत्री बीरबाहा हांसदा

वन विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री बीरबाहा हांसदा

सिलीगुड़ी, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । राज्य के वन विभाग के स्वतंत्र प्रभार मंत्री बीरबाहा हांसदा आपदा की स्थिति की समीक्षा के लिए उत्तर बंगाल के दौरे पर है। वे सोमवार सुबह कोलकाता से विमान द्वारा बागडोगरा हवाई अड्डे पहुंची।

इसके बाद वे डुआर्स के लिए रवाना हुई। प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण करने के अलावा मंत्री वन्यजीवों की स्थिति की भी समीक्षा करेंगी।

उल्लेखनीय है कि उत्तर बंगाल प्रकृति के प्रकोप से तबाह हो गया है। भारी बारिश और भूस्खलन में कम से कम 25 लोगों की मौत हो गई है। हालांकि, सोमवार सुबह मौसम में कुछ बदलाव आया है।

बताया जा रहा है कि तोरसा नदी से रेड अलर्ट हटा लिया गया है। उत्तर बंगाल में कई जगहों पर आपदा के कई संकेत दिखाई दे रहे है। कई जगहों पर सड़कें टूट गई है, पेड़ उखड़ गए है।

मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के भी उत्तर बंगाल की समग्र स्थिति की समीक्षा करने की उम्मीद है।

—————

(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार

Most Popular

To Top