Jammu & Kashmir

आरएसपुरा में सोनम वांगचुक की रिहाई की मांग को लेकर नागरिक समाज का प्रदर्शन

जम्मू,, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।

आरएसपुरा में सोमवार को नागरिक समाज ने प्रसिद्ध पर्यावरणविद् सोनम वांगचुक की रिहाई की मांग को लेकर जोरदार विरोध प्रदर्शन किया। प्रदर्शनकारियों ने राजस्थान के जोधपुर जेल में राष्ट्रीय सुरक्षा अधिनियम के तहत बंद सोनम वांगचुक की तुरंत और बिना शर्त रिहाई की मांग की।

प्रदर्शन की अध्यक्षता सिविल सोसाइटी आरएसपुरा के चेयरमैन किशोर कुमार ने की। उन्होंने कहा कि सरकार ने एक ऐसे व्यक्ति को कैद किया है जिसने हमेशा देश का नाम रोशन किया। सोनम वांगचुक ने लद्दाख के लोगों के हक़ की आवाज़ उठाई, जो एक लोकतांत्रिक अधिकार है, अपराध नहीं।

उन्होंने केंद्र सरकार से जनभावनाओं का सम्मान करते हुए सोनम वांगचुक को तुरंत रिहा करने और लद्दाख के मुद्दों पर संवाद शुरू करने की अपील की। वक्ताओं ने कहा कि वांगचुक का तथाकथित ‘अपराध’ सिर्फ इतना है कि उन्होंने लद्दाख के मूल निवासियों के भूमि, रोजगार और राज्य के दर्जे से जुड़े अधिकारों की मांग की।

प्रदर्शन के दौरान वक्ताओं ने लद्दाख हिंसा की न्यायिक जांच की मांग करते हुए कहा कि सरकार को लद्दाख के नेतृत्व से बिना शर्त वार्ता शुरू करनी चाहिए ताकि क्षेत्र में शांति बहाल हो सके।

इस मौके पर रविंदर सिंह (उपाध्यक्ष), मोहन सिंह बल (किसान नेता), कॉमरेड मांदेव सिंह, कॉमरेड दलजीत सिंह, तिलक राज, गिरधारी लाल, बोध राज, जीत राज और ओम प्रकाश खजूरिया सहित अनेक सामाजिक कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top