Jammu & Kashmir

रज़दान टॉप पर तीन इंच ताज़ी बर्फबारी, ठंड बढ़ी

जम्मू,, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) ।

गुरेज़ घाटी के प्रवेश द्वार के रूप में जाने जाने वाले रज़दान टॉप पर सोमवार को करीब तीन इंच ताज़ी बर्फबारी हुई, जिससे ऊपरी इलाकों में तापमान में गिरावट दर्ज की गई।

अधिकारियों के अनुसार, बर्फबारी सुबह के समय शुरू हुई, हालांकि बांदीपोरा-गुरेज़ सड़क यातायात सामान्य रूप से जारी रहा। प्रशासन ने सड़क फिसलन भरी होने के कारण वाहन चालकों को सतर्कता से चलने की सलाह दी है।

इस बीच, मौसम विभाग की भविष्यवाणी के बाद बांदीपोरा जिला प्रशासन ने मौसम संबंधी परामर्श जारी किया है। रिपोर्ट के अनुसार, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से बांदीपोरा समेत जम्मू-कश्मीर के कई इलाकों में मौसम बिगड़ने की संभावना है।

पूर्वानुमान के अनुसार, रज़दान पास और आसपास के ऊंचे इलाकों में मध्यम से भारी बर्फबारी, जबकि मध्यम ऊंचाई वाले क्षेत्रों में हल्की बर्फबारी होने की संभावना है। बांदीपोरा के मैदानी इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके साथ ही गरज-चमक, ओलावृष्टि और 40 से 70 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना जताई गई है।

प्रशासन ने चेतावनी दी है कि खराब मौसम के कारण बांदीपोरा–रज़दान पास–गुरेज़ रोड सहित ऊंचाई वाले इलाकों में यातायात प्रभावित हो सकता है। साथ ही भूस्खलन, मिट्टी खिसकने, पत्थर गिरने और स्थानीय नालों में जलस्तर बढ़ने की संभावना भी है।

—————

(Udaipur Kiran) / अश्वनी गुप्ता

Most Popular

To Top