नई दिल्ली, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । बाहरी-उत्तरी जिले के भालस्वा डेयरी पुलिस ने गश्त के दौरान दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपितों के कब्जे से दो देशी पिस्तौल और दो जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं। यह कार्रवाई अपराध नियंत्रण और नागरिकों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए चलाए जा रहे विशेष अभियान का हिस्सा है। चार अक्टूबर को दोपहर करीब 3:15 बजे, हेड कांस्टेबल सुमित, दीपक और तीनू की गश्ती टीम ने मुकुंदपुर के झील रोड, छट घाट, शुक्ला कॉलोनी के पास एक संदिग्ध पैदल यात्री को रोका था। उसकी तलाशी में जतिन (20) के पास से एक देसी पिस्तौल और एक जिंदा कारतूस बरामद हुआ। जतिन ने पूछताछ में खुलासा किया कि उसने पिस्तौल सचिन से 4000 रुपये में खरीदी थी। आरोपित की निशानदेही पर पुलिस ने सचिन को एक देशी कट्टे के साथ दबोचा।
—————
(Udaipur Kiran) / कुमार अश्वनी
