BUSINESS

ओएनजीसी आंध्र प्रदेश में 172 तटवर्ती कुओं के विकास के लिए 8,110 करोड़ का करेगी निवेश

ओएनजीसी के लोगो का प्रतीकात्‍मक चित्र

नई दिल्‍ली, 06 अक्‍टूबर (Udaipur Kiran News) । सार्वजनिक क्षेत्र की पेट्रोलियम कंपनी तेल एवं प्राकृतिक गैस निगम लिमिटेड (ओएनजीसी) आंध्र प्रदेश में आठ उत्पादन खनन लाइसेंस (पीएमएल) ब्लॉकों में 172 कुओं से तेल एवं गैस के तटवर्ती विकास और उत्पादन के लिए 8,110 करोड़ रुपये का निवेश करने की तैयारी में है।

आधिकारिक सूत्रों ने सोमवार को बताया कि ओएनजीसी आंध्र प्रदेश में तेल और गैस निकालने के लिए 8110 करोड़ रुपये का निवेश करने जा रही है। यह निवेश आठ पीएमएल ब्लॉक में 172 कुओं के ऑनशोर डेवलपमेंट के लिए किया जाएगा। पर्यावरण मंत्रालय की एक समिति ने इस प्रोजेक्ट के लिए पर्यावरणीय मंजूरी की सिफारिश की है। ओएनजीसी को निर्देश दिया कि वह मंत्रालय को प्रस्तुत दस्तावेजों में प्रस्तावित सभी पर्यावरण संरक्षण उपायों एवं सुरक्षा उपायों का अनुपालन करे।

विशेषज्ञ मूल्यांकन समिति के मुताबिक इस परियोजना की अनुमानित लागत 8110 करोड़ रुपये है। पर्यावरण प्रबंधन योजना की पूंजीगत लागत 172 करोड़ रुपये होगी और ईएमपी की आवर्ती लागत 91.16 करोड़ रुपये प्रति वर्ष होगी।

—————

(Udaipur Kiran) / प्रजेश शंकर

Most Popular

To Top