
हरिद्वार, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । योगस्थली परिसर रोशनाबाद में हरिद्वार मुक्केबाजी संघ के तत्वावधान में आयोजित जिला स्तरीय मुक्केबाजी प्रतियोगिता समापन के अवसर पर उत्तराखंड भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष राकेश गिरी ने बॉक्सिंग विजेताओं को पुरस्कार वितरण किया।
इस अवसर पर राकेश गिरी ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अनेक बॉक्सर्स हुए हैं जिनसे हमें प्रेरणा लेनी चाहिए, जिनमें प्रमुख रूप से प्रसिद्ध बॉक्सर्स मोहम्मद अली एक महान बॉक्सर थे, जिन्हें द ग्रेटेस्ट के नाम से जाना जाता है। माइक टायसन जिन्होंने अपने करियर में कई चैंपियनशिप जीती, मैरीकॉम एक भारतीय महिला बॉक्सर है जिन्होंने कई अंतरराष्ट्रीय चैंपियनशिप जीत कर हिंदुस्तान का नाम रोशन किया है।
इस अवसर पर रानीपुर विधायक आदेश चौहान, पूर्व लोकपाल एव सदस्य बाल कल्याण समिति न्यायापीठ हरिद्वार सुनीता चौधरी, मुक्केबाजी संघ के जिलाध्यक्ष विशाल गर्ग, प्रदेश उपाध्यक्ष रोहन सहगल, जिला उपाध्यक्ष भाजपा लव शर्मा, जिला उपाध्यक्ष मुक्केबाजी संघ हरिद्वार प्रदीप चौधरी व जिला उपाध्यक्ष विपिन चौधरी, सह सचिव मुक्केबाजी संघ हरिद्वार राकेश चौधरी व सचिव नवीन चौहान, राजबीर कश्यप, महेंद्र कश्यप, जनपद बॉक्सिंग एकेडमी एवं विद्यालयों के छात्र-छात्राएं एवं उनके शिक्षक उपस्थित रहे।
(Udaipur Kiran) / डॉ.रजनीकांत शुक्ला
