Jammu & Kashmir

पुलिस ने घोड़े की हत्या की झूठी पोस्ट को लेकर फेसबुक पेज के खिलाफ किया मामला दर्ज

श्रीनगर, 6 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । जम्मू-कश्मीर के बडगाम ज़िले में पुलिस ने एक फेसबुक पेज के एडमिन के खिलाफ घोड़े की हत्या की झूठी और भ्रामक जानकारी फैलाने के आरोप में मामला दर्ज किया है।

एक पुलिस प्रवक्ता के अनुसार फेसबुक पेज कश्मीर स्पीक्स ने एक मरे हुए घोड़े का वीडियो शेयर किया था जिसमें दावा किया गया था कि उसे इसलिए मारा गया ताकि उसका मांस बाज़ार में बेचा जा सके।

एक पुलिस प्रवक्ता ने कहा कि बडगाम पुलिस ने कश्मीर स्पीक्स नामक एक फेसबुक पेज के एडमिन के खिलाफ सोशल मीडिया पर झूठी और भ्रामक जानकारी फैलाने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की है।

पुलिस ने 26 अगस्त को खानसाहिब तहसील के राखई गाँव में एक घोड़े की हत्या के संबंध में मामला दर्ज किया था। मृत घोड़े का एक वीडियो सोशल मीडिया पर इस दावे के साथ व्यापक रूप से प्रसारित किया गया था कि घोड़े की हत्या इसलिए की गई ताकि उसका मांस बाज़ार में बेचा जा सके।

प्रवक्ता ने बताया कि यह वीडियो ऐसे समय में सामने आया है जब घाटी में कश्मीर के अधिकांश भोजनालयों में सड़ा हुआ मांस बेचे जाने के सनसनीखेज खुलासे हो रहे हैं। उन्होंने बताया कि घोड़े की मौत की पुलिस जाँच में पता चला है कि यह घटना दो पक्षों के बीच विवाद के कारण हुई थी।

हालांकि 5 अक्टूबर को पता चला कि उक्त फेसबुक पेज पर झूठी सूचना प्रकाशित की गई थी कि अरिजल के बाजार में उसका मांस बेचने के लिए घोड़े की हत्या की गई जिससे स्थानीय लोगों में अनावश्यक भय और दहशत फैल गई।

पुलिस ने खानसाहिब पुलिस स्टेशन में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 353-2 (झूठे बयान प्रसारित करना) के तहत मामला दर्ज किया है और जाँच शुरू कर दी गई है।

(Udaipur Kiran) / राधा पंडिता

Most Popular

To Top