
सिलीगुड़ी, 06 अक्टूबर (Udaipur Kiran News) । आपदा प्रभावित उत्तर बंगाल के दौरे पर पहुंचे भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष शमिक भट्टाचार्य ने सोमवार को राज्य सरकार पर हमला बोला है।
कोलकाता से बागडोगरा हवाई अड्डे पर उतरने के बाद शमिक भट्टाचार्य ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, राज्य सरकार ने उत्तर बंगाल का सिर्फ़ इस्तेमाल किया है। सत्तारूढ़ पार्टी के कुछ लोग और कुछ नेता
लूट करने उत्तर बंगाल आते है।
पता लगाइए कि उत्तर बंगाल के डुआर्स में कितने नेताओं और नौकरशाहों ने ज़मीन मालिकों के नाम पर रजिस्ट्री कर रखी है।
यह प्राकृतिक आपदा आज पत्थर माफिया की वजह से है।
यह स्थिति नदी से पत्थर और रेत के अवैध खनन और जंगलों की कटाई के कारण है। पिछले 14 सालों से उत्तर बंगाल में लूटपाट चल रही है।
उन्होंने कहा कि इस प्राकृतिक आपदा के लिए राज्य सरकार दोषी है।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री उत्तर बंगाल पर नज़र रख रहे है और लगातार पूछताछ कर रहे है। भाजपा और केंद्र सरकार हर तरह से असहाय लोगों के साथ खड़ी है।
—————
(Udaipur Kiran) / सचिन कुमार
